PCB: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बीते दिन भा रत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। यहां भारी संख्या में भारतीय दर्शक मौजूद थे। बता दें कि इस दौरान वहां जय श्री राम जैसे नारे लगे थे, एवं पाकिस्तान टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई थी। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक्शन लिया है। दरअसल उन्होंने आईसीसी के पास इसकी शिकायत की है। साथ ही पाकिस्तानी पत्रकारों को वीजा न देने के लिए भी विरोध जताया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का सख्त रवैया

बीते दिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे और टीम इंडिया (Team India) का समर्थन कर रहे थे। पाकिस्तान का पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे। तभी वहां आस-पास के लोग जय श्री राम जैसे हिंदू नारे लगाने लगे। इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका जमकर विरोध करना शुरु कर दिया। उसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सख्त कारवाई करते हुए आईसीसी (ICC) के खिलाफ इसकी शिकायत की है। इसके अलावा बता दें कि पाकिस्तान पत्रकारों को अब तक भारत का वीजा नहीं मिला है। इसे लेकर भी उन्होंने आपत्ति जताते हुए सूचित किया है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार टूटा युवराज सिंह के 12 बॉल में फिफ्टी का रिकॉर्ड, इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने केवल इतने गेंदों में ठोका पचास
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगे थे जय श्री राम के नारे

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आमने-सामने थी। टीम इंडिया (Team India) ने इस मुकाबले को अपनी झोली में डालने के साथ ही दो अंक हासिल किए। इस मैच में भारतीय दर्शक भारी तादाद में पहुंचे हुए थे। नीली जर्सी पहने तमाम लोग अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे थे। हालांकि इस दौरान स्टेडियम में जय श्री राम जैसे नारे भी लगे। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ काफी हूटिंग भी हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसको लेकर काफी लोगों ने सवाल उठाए। उसी को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सकते में आ गई है।