Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान की लगातार हार देखकर PCB ने लिया बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप के बीच बदलेगी पूरी टीम, बाबर आजम से छिनेगी कप्तानी

Pcb Holds Meeting On Babar Azam After Pakistan'S Consecutive Defeats In World Cup 2023

Babar Azam: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान की टीम ने अबतक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने सिर्फ दो मुकाबले अपने नाम किए हैं. पाकिस्तान को अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, टीम की से लगातार हार के कारण  कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं. बात उनकी कप्तानी तक पहुंच गई है. लिहाजा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए मीटिंग रखी।

छीन जाएगी Babar Azam की कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है. भारत से शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से भी हार मिली. इसके बाद टीम को अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को वनडे फॉर्मेट में पहली बार हराकर गहरा जख्म दिया. अब अगर पाकिस्तान की टीम कोई चमत्कार करती है और अपने बाकी बचे सभी मैच जीतकर विश्व कप सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेती है, तभी बाबर आजम की कप्तानी बचने की संभावना रहेगी. इसके बाद भी ऐसा लग रहा है कि उन्हें टेस्ट कप्तान बरकरार रखा जाएगा और लेकिन टी20 और वनडे की कप्तानी जा सकती है.

अबतक फ्लॉप रहा है बाबर आजम का बल्ला

इस वर्ल्ड कप की बात करें तो कप्तान बाबर आजम को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ा है। जिन दो मैचों में टीम को जीत मिली उनमें भी उनका बल्ला नहीं चला है. नीदरलैंड्स के खिलाफ 5 रन जबकि श्रीलंका के साथ खेलते हुए महज 10 रन ही बना पाए थे. भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ से उनके बल्ले से अर्धशतक आए थे. उन्होंने अब तक 5 मैचों में केवल 174 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: “यह क्रिकेटरों के लिए भयानक है..” ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के स्टेडियमों पर उठाए सवाल, दे दिया ऐसा विवादित बयान 

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल की रातोंरात चमकी किस्मत, भारत की वर्ल्ड कप टीम में होगी एंट्री, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Exit mobile version