PCB: एशिया कप 2025 में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में हलचल तेज हो गई है। हार से बौखलाए पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अब ऐसा फैसला लिया है जिसने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के करियर और उनकी आज़ादी दोनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तो आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…..
PCB ने अपनाया कड़ा रुख
दरअसल एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से मिली हार के बाद मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के लिए जारी किए जाने वाले No Objection Certificate (NOC) पर रोक लगा दी है। इसका सीधा मतलब है कि अब बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी विदेशी फ्रैंचाइज़ी लीग्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर धाकड़ खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर
खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका
पीसीबी (PCB) का यह फैसला खिलाड़ियों के लिए किसी झटके से कम नहीं है। पाकिस्तानी क्रिकेटर लंबे समय से विदेशी लीग्स में खेलकर न सिर्फ अनुभव जुटाते रहे हैं बल्कि मोटी कमाई भी करते रहे हैं। ऐसे में अचानक रोक लगा देना खिलाड़ियों को “जबरदस्ती” और “तानाशाही” जैसा महसूस हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई खिलाड़ियों को पहले ही लीग कॉन्ट्रैक्ट मिल चुके थे, लेकिन NOC रुकने के बाद उनकी भागीदारी पर सवालिया निशान लग गया है।
एशिया कप हार का असर
भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल हारना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए बड़ा झटका था। फैंस और मीडिया दोनों ने टीम के प्रदर्शन की जमकर आलोचना की। माना जा रहा है कि इसी गुस्से और दबाव में आकर पीसीबी (PCB) ने यह सख्त कदम उठाया है। PCB अधिकारियों का तर्क है कि खिलाड़ी बार-बार विदेशी लीग्स पर ध्यान देकर राष्ट्रीय टीम को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं, जिससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ता है।
पाकिस्तानी मीडिया और क्रिकेट विशेषज्ञ इस फैसले को तानाशाही करार दे रहे हैं। उनका मानना है कि खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने से रोकना उनके अधिकारों का हनन है। वहीं, क्रिकेट पंडितों का कहना है कि विदेशी लीग्स से खिलाड़ियों को दबाव झेलने और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने का अनुभव मिलता है, जिसे रोकना टीम के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ना बल्ला चला, ना किस्मत! एशिया कप में फेल रहा ये खिलाड़ी, टी20 टीम से हो सकती है छुट्टी