Posted inक्रिकेट

Remove China Apps: अगर आप भी कर रहे हैं मिशन चाइना का सपोर्ट तो आपके फोन में नहीं होने चाहिए ये 10 मोबाइल एप्स

Remove China Apps: अगर आप भी कर रहे हैं मिशन चाइना का सपोर्ट तो आपके फोन में नहीं होने चाहिए ये 10 मोबाइल एप्स

Helo ऐप

                    ये एक कंटेंट शेयरिंग सोशल मीडिया एप्लिकेशन है, जिसे Tytedance नाम की चाइनीज कंपनी ने बनाया है। इसके भारत में करीब 40 लाख एक्टिव यूजर्स हैं। बायकॉट चाइना की मुहिम का अगर इस ऐप पर असर पड़ा तो इस कंपनी को एक बड़ा झटका लगेगा।

टिक-टॉक

चाइनीज लिप्सिंग मोबाइल एप्लिकेशन टिक-टॉक बायकॉट चाइना की मुहिम का एक बड़ा स्तंभ माना जाता है। टिक-टॉक को लेकर पिछले दिनों भारतीय यू-ट्यूबर कैरीमिनाटी के बवाल के बाद टिक-टॉक की बुरी फजीहत हुई थी, वहीं भारत चीन विवाद के बाद बायकॉट चाइना मुहिम इस ऐप के लिए एक और बड़ा झटका साबित हो सकती है प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग घटने से लेकर इसके डाउनलोड्स में भी भारी गिरावट आई है।

VMate

टिक टॉक की तरह VMate भी एक लिप्सिंग ऐप है ये भारत में उतना अधिक लोकप्रिय नहीं है, लेकिन फिर इसके भारत में काफी अधिक यूजर्स हैं जो बायकॉट चाइना मुहिम में इसे बड़ा झटका दे सकते हैं।

Exit mobile version