Posted inक्रिकेट

Remove China Apps: अगर आप भी कर रहे हैं मिशन चाइना का सपोर्ट तो आपके फोन में नहीं होने चाहिए ये 10 मोबाइल एप्स

Remove China Apps: अगर आप भी कर रहे हैं मिशन चाइना का सपोर्ट तो आपके फोन में नहीं होने चाहिए ये 10 मोबाइल एप्स

UC Browser का खतरा

बायकॉट चाइना की मुहिम में अगला नाम UC Browser का है। भारतीय स्मार्टफोन में अधिकतर लोग UC Browser का इस्तेमाल करते हैं। यहीं नहीं अधिकतर चाइनीज स्मार्टफोन में तो ये ऐप इनबिल्ट आता है, जिसके चलते इसे अन इंस्टाल भी नहीं किया जा सकता। ये ऐप सुरक्षा की दृष्टि से भी भारतीयों के लिए बेहद ख़तरनाक है, ये भारत सरकार की किसी प्रकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करता है, भारत सरकार इसे डिलीट करने की एडवाइजरी जारी कर चुकी।

ShareIt

बायकॉट चाइना की मुहिम में लोगों का जो अगला बड़ा टारगेट है वो ShareIt एप्लिकेशन है, ये सहजता के मामले में फायदेमंद तो है, इससे आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में बिना किसी वायर के डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है, लेकिन चाइनीज होने के चलते बायकॉट मुहिम के अंतर्गत लोग इससे अपना हाथ पीछे खींच रहे हैं।

Exit mobile version