Posted inक्रिकेट

निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग,दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे लोग,दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग

नई दिल्ली: निकिता हत्याकांड को लेकर पूरे देश में गुस्सा का माहौल है. निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए जगहजगह प्रदर्शन हो रहे हैं. गुस्साए लोगो ने मंगलवार को गौंछीसोहना रोड पर जाम लगा दिया. वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बड़ेबड़े नेताओं तक पहुंच

निकिता के भाई ने कहा कि दो साल पहले भी उसने मेरी बहन को परेशान करने की कोशिश की थी, पुलिस में शिकायत भी हुई लेकिन ये बड़े लोग हैं, हम डर गए और पंचायत के सामने समझौता कर लिया. निकिता के परिवार ने इंसाफ के लिए योगी मॉडल को अपनाने की बात कही है.वही मृतक लड़की के भाई नवीन तोमर का कहना है कि हत्यारा तौसीफ कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का भतीजा है. उनकी कांग्रेस के बड़ेबड़े नेताओं तक पहुंच है.

आखिर इतनी हिम्मत कहां से आई?

निकिता पढ़ाई में अव्वल थी. उसका का सपना बड़ी अफसर बनने का था, लेकिन उससे एकतरफा प्यार करने वाले तौसीफ ने शादी करने को कहा था. निकिता ने इससे इनकार कर दिया था. बौखलाए आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. यहां सवाल उठता है आखिर तौसीफ के अंदर इतनी हिम्मत आई कहां से कि वो निकिता तोमर पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन दबाव बनाने लगा? तौसीफ के ऊपर किसका हाथ है जिसके दम पर उसने निकिता तोमर को दिन दहाड़े सबके सामने गोली मार दी?

तब रसूख के चलते बच गया

 

मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक पीड़ित परिवार ने बताया कि तौसीफ बेहद रसूखदार है और कांग्रेस के बड़े नेताओं से उसके सीधे संपर्क हैं. इससे पहले भी तौसीफ ने 2018 निकिता का अपहरण किया था, लेकिन अपने रसूख के चलते वह आसानी से बच गया. हालांकि उस वक्त ये बात तय हुई थी कि तौसीफ कभी निकिता का पीछा नहीं करेगा.

कांग्रेस पार्टी है खामोश 

हाथरस से लेकर बलरामपुर तक बेटियों पर अत्याचार के मुद्दे पर शोर मचाने वाले कांग्रेस के बड़े नेता बल्लभगढ़ की बेटी और परिवार से हमदर्दी जताने नहीं पहुंचे हैं. हां इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने राजनीति जरूर शुरू कर दी है. कांग्रेस सरकार से सवाल तो पूछ रही है, लेकिन जिस इलाके में ये घटना हुई वहां के मौजूदा कांग्रेस विधायक तक इस परिवार का हाल जानने नहीं पहुंचे.

ये भी पढ़े:

निकिता केस-माँ ने कहा, 20 साल तक पालने के बाद हत्या कर दे तो कोई बेटियां क्यों पैदा करे |

अपराधी तौसिफ ने कहा अगर निकिता का कर लेता अपहरण, तो करता ये काम |

आरोपी तौसीफ ने बताया क्यों की निकिता की हत्या, सच्चाई जानकर चकरा जाएगा दिमाग |

निकिता मर्डर केस पर भड़की कंगना रनौत, कहा इस जिहादी पर लिया जाए तुरंत एक्शन |

 

 

Exit mobile version