Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों ही विभागों में भारतीय टीम (Team India) बैकफुट में नजर आई है। भारत की इस हार के साथ कप्तान शुभमन गिल और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित पूरी टीम के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड भी जुड़ गए है, जिन्हें भूलना आसान नहीं होगा।
पर्थ में हार के बाद Team India के नाम हुए कई निराशाजनक रिकॉर्ड
1. पावरप्ले में Team India का सबसे कम स्कोर
पर्थ की तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। टीम ने पहले पावरप्ले (10 ओवर) में ही मात्र 27 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। यह स्कोर 2023 के बार भारत का सबसे कम पावरप्ले स्कोर बन गया है।
रिकॉर्ड लिस्ट:
- 27/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई, 2023
- 27/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया – पर्थ, 2025*
- 35/2 बनाम इंग्लैंड – लखनऊ, 2023
- 37/3 बनाम न्यूज़ीलैंड – दुबई, 2025
- 39/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया – वानखेड़े, 2023
इसी के साथ ही, भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों का कुल योगदान मात्र 18 रन का रहा। यह 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद सबसे कम है, जब टॉप-3 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 3 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: एडिलेड वनडे से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी, कप्तान शुभमन गिल ने कर लिया फैसला
2. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में पहला “डक”
पर्थ में खेला गया पहले वनडे विराट कोहली के लिए भी निराशाजनक रहा। अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में (30 वनडे पारियों में) कोहली शून्य पर आउट हुए। यह उनके करियर का 39वां “डक” था, जिससे वे भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए जो सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं।
3. इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर – 664
- विराट कोहली* – 551
- एम.एस. धोनी – 535
- राहुल द्रविड़ – 504
- रोहित शर्मा* – 500
आपको बता दें, विराट कोहली भारतीय इतिहास में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है।
4. वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर – 15,310 रन (340 पारियाँ)
- सनथ जयसूर्या – 12,740 रन (383 पारियाँ)
- क्रिस गेल – 10,179 रन (274 पारियाँ)
- एडम गिलक्रिस्ट – 9,200 रन (259 पारियाँ)
- रोहित शर्मा* – 9,146 रन (185 पारियाँ)
- सौरव गांगुली – 9,146 रन (236 पारियाँ)
रोहित शर्मा अब गांगुली के बराबर रन बनाकर 5वें स्थान पर पहुंच गए है।
5. Team India के लिए सबसे ज्यादा शून्य पी आउट होने वाले खिलाड़ी
- ज़हीर खान – 43
- इशांत शर्मा – 40
- विराट कोहली* – 39
- हरभजन सिंह – 37
- अनिल कुंबले – 35
- जसप्रीत बुमराह – 35
- सचिन तेंदुलकर – 34
- रोहित शर्मा – 34
6. Team India की पहली वनडे हार (कैलेंडर वर्ष में सबसे देर की तारीख पर)
रिकॉर्ड तारीखें:
- 13 अक्टूबर (1978)
- 19 अक्टूबर (2025) *
- 23 अक्टूबर (1991)
- 18 दिसंबर (1980)
इस हार के साथ भारत की लगातार 8 जीतों की लय भी समाप्त हो गई।
यह भी पढ़ें: पर्थ में फ्लॉप शो के बाद अंतिम 2 ODI के लिए टीम इंडिया की घोषणा, गिल(कप्तान), अय्यर(उपकप्तान), केएल, अक्षर, हर्षित….