नई दिल्ली: देश में सरकारी तेल कंपनियों के ताजा आकंड़ो के मुताबिक आज यानी शुक्रवार 7 जनवरी 2022 को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। पिछले दो महीने से जनता को मिल रही राहत अभी भी लगातार बरकार है। कंपनियों ने आज 37वें दिन भी तेज की कीमतो में कोई भी बदलाव नहीं किया है, ना ही कीमतो में कमी आई है और ना ही बढोत्तरी की गई है।
साल की शुरुआत में तेल कीमतो में दिखा उछाल
हालांकि कि, साल की शुरुआत में तेल की कीमतो में उछाल देखने को मिला था, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बनें रहे। तेल के दामों में पिछले 2 महीने से कोई बदलाव ना होने के बावजूद अभी भी देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रुपए के ऊपर है, जो देश की आम जनता की जेब पर असर डाल रहे है।
महानगरों में अभी भी कीमत 100 के पार
37वें दिन भी तेल की कीमतो में कोई बदलाव ना होने के चलते देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ इस प्रकार है- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए और डीजल की कीमत 86.67 रुपए है। मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम 109.98 रुपए और 94.14 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक है। वहीं, चौथे महानगर चेन्नई की बात करें तो वहां भी तेल की कीमत 100 रुपए के पार है। पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
जानें आपके शहर में क्या है कीमत
वहीं बाकी शहरों की बात करें तो दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपए प्रति लीटर के दाम में मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर की कीमत में बिक रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में 105.92 रुपये में पेट्रोल व 91.09 रुपये में डीजल बिक रहा। भोपाल में पेट्रोल के दाम 100 रुपए के ऊपर है, यहां 107.23 रुपये में पेट्रोल और डीजल 90.87 रुपये में मिल रहा है। अगर बात करें चंडीगढ़ की तो वहां 94.23 रुपये में पेट्रोल व 80.09 रुपये में डीजल है।
दिवाली के मौके पर सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को दी राहत
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से दिवाली के पहले 3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा की गई थी। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 10 रुपये की कटौती की थी। साथ ही आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र ने राज्यों को भी वैट घटाने को कहा था। इसके बाद कई राज्यों ने तेल पर वैट घटाया था, जिसके कारण देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से कमी देखने को मिली।