Posted inक्रिकेट

VIDEO: ‘चल निकल’ पीयूष चावला ने दिखाया जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता, बच्चों जैसी गेंद पर दिया गच्चा

Piyush Chawla Clean Bowled Jos Buttler
Piyush Chawla clean bowled Jos Buttler

Piyush Chawla: इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानि सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। यहाँ मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 179/9 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेजबान राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की और पावर प्ले में बिना विकेट गंवाएं 61 रन बना लिए। हालांकि, पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने जोस बटलर (Jos Buttler) के रूप में गुलाबी जर्सी वाली टीम को पहला झटका दे दिया है।

Piyush Chawla ने किया जोस बटलर को आउट

Piyush Chawla

मुंबई से मिले 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और जोस बतलास ने राजस्थान रॉयल्स को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन जोड़ लिए। हालांकि, इसके बाद बारिश के चलते खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।

बारिश के बाद मैच शुरू हुआ, तो सभी को लगा कि एक बाद फिर जायसवाल और बटलर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे। मगर मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने जोस बटलर को अपने जाल में फंसा कर चलता कर दिया।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के गुरुमंत्र ने दिलाया मोहम्मद सिराज को विकेट, वायरल वीडियो में करते दिखे सीक्रेट बातचीत

Piyush Chawla ने इस तरह झटका विकेट

Jos Buttler

दरअसल, पीयूष चावला (Piyush Chawla) राजस्थान की पारी का 8वां ओवर लेकर आए। ओवर की पहली 4 गेंदों पर उन्होंने केवल 2 रन खर्च किए थे। मगर इसके बाद पांचवीं गेंद पर जोस बटलर ने शानदार चौका जड़ दिया। हालांकि, ओवर अभी खत्म नहीं हुआ था। चावला ने आखिरी गेंद हल्की सी शार्ट पिच फेंकी, जिस पर बटलर ने पीछे हटकर शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वे क्लीन बोल्ड हो गए।

इस विकेट के बाद पीयूष चवलन काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते नजर आए। उन्होंने अपने हाथ से इशारा करते हुए बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस वाकिए का वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।

ऐसा है मुकाबले का हाल

Tilak Varma

मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहु हुई। चौथा ओवर शुरू होने तक उनके टॉप 3 बल्लेबाज ईशान किशन, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा ने 45 गेंदों पर 65 रन की बढ़िया पारी खेलकर अपनी टीम को दबाव से बाहर निकला।

इसके अलावा नेहाल बढेरा ने सिर्फ 24 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 49 रन और मोहम्मद नबी ने 17 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। इस तरह मुंबई ने 20 ओवर में 179/9 रन बनाए। वहीं, इसके जवाब में राजस्थान की टीम 15 ओवर के बाद 151/1 रन बना चुकी है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं बस देखना…’ आरसीबी को धूल चटाने के बाद ‘अपने मुहं मिट्ठू मियां’ बने श्रेयस अय्यर, खुद की कर डाली तारीफ

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version