Posted inक्रिकेट

पियुष चावला ने लिया अपने दोस्त शिखर धवन का विकेट जिसके बाद गुस्से में दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल

पियुष चावला ने लिया अपने दोस्त शिखर धवन का विकेट जिसके बाद गुस्से में दिया ऐसा रिएक्शन, Video हुआ वायरल

Piyush Chawla:पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार की शाम आईपीएल का 46वा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि मुंबई के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को बिल्कुल खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान शिखर धवन शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा था जैसे आज वह एक बड़ी पारी खेलेंगे। लेकिन आठवें ओवर में जैसे ही गेंदबाजी पर पीयूष चावला आए तब उन्होंने ऐसी फिरकी गेंद फेंकी जिसमें शिखर उलझ कर अपना विकेट गंवा बैठे हैं।

पीयूष चावला ने की शानदार गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस हारकर पंजाब किंग्स मोहाली के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी है। इस मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने शानदार पारी खेली और ऐसा लग रहा था जैसे आज वह एक बार फिर से बड़ी पारी खेलेंगे। धवन को रोकने के लिए रोहित शर्मा ने गेंदबाजी पर पीयूष चावला (Piyush Chawla)को लगाया। पीयूष चावला और शिखर धवन एक दूसरे की कमजोरियों को अच्छे तरीके से जानते हैं और इसी वजह से पीयूष ने इस ओवर में बड़ी कामयाबी हासिल की। दरअसल पहली गेंद पर तो शिखर धवन ने आगे निकलकर शानदार चौका लगाया लेकिन देखिए वीडियो में कैसे अगले ही गेंद पर पीयूष चावला ने शिखर धवन से इसका बदला ले लिया।

शिखर धवन को पीयूष चावला ने किया चलता

शिखर धवन ने पीयूष चावला का आठवें ओवर में पहली गेंद पर ही चौका लगाकर स्वागत किया। हालांकि चावला भी शिखर की कमजोरियों को अच्छे से जानते थे और इसका बदला उन्होंने दूसरी गेंद पर ही लिया। अपने ओवर की दूसरी गेंद को पीयूष (Piyush Chawla) ने शिखर धवन के बल्ले से दूर रखा जिस पर शिखर आगे बढ़कर खेल रहे थे। इस गेंद पर शिखर धवन अपना बल्ला नहीं लगा पाए और बाकी का काम विकेट के पीछे मौजूद इशान किशन ने कर दिया। शिखर धवन 19 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें आउट करने का श्रेय पीयूष चावला को जाता है जिन्होंने शानदार रणनीति से इस गेंद को फेंका था।

पीयूष चावला ने धवन को इस तरह से लिया आउट

Exit mobile version