Posted inक्रिकेट

दिल्ली के आसपास बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन जगहों पर जाना मत भूलें

दिल्ली के आसपास बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन जगहों पर जाना मत भूलें

आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जाना कभी न भूलें। जी हाँ, यदि आप दिल्ली या दिल्ली के आस पास रहते हैं, तो जरूर आपको हरियाणा में स्थित ‘मोरनी हिल्स’ घूमने का प्लान ज़रूर बनाना चाहिए। यह हरियाणा का एक बहुत खूबसूरत पहाड़ी स्टेशन है। तकरीबन बारह सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित मोरनी हिल्स अद्भुद और आश्चर्यजनक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। बताते हैं आज आपको इस हिल के आसपास मौजूद बेहतरीन पर्यटक स्थलों के बारे में।

टिक्कर ताल

आप मोरनी हिल्स घूमने के साथ-साथ खूबसूरत जगह टिक्कर ताल जा सकते हैं। मोरनी हिल्स में टिक्कर ताल घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है। यह झीलों के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता है। शुल्क देकर आप इस झील में बोट राइड जैसी अट्रैक्टिव एक्टिविटीज भी एन्जॉय कर सकते हैं। इस ताल के आसपास मौजूद हरियाली और शांत वातावरण रोमांटिक पल बिताने के लिए बहुत ही शानदार है।

एडवेंचर पार्क

मोरनी हिल्स में टिक्कर ताल के बाद घूमने के लिए एडवेंचर पार्क भी एक अच्छी जगह में से एक है। इस पार्क में मौजूद कैफेटेरिया के साथ ट्री हाउस भी मौजूद है, जहां कॉफ़ी और नाश्ते का लुफ्त लेते हुए बोट राइड, ट्रेकिंग, रस्सी चढ़ाई, बर्मा पुल, रैपेलिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग के अलावा कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी आप एन्जॉय कर सकते हैं। आप परिवार और बच्चों के साथ भी एक दिन के लिए घूमने का प्लान बना सकते हैं।

मोरनी किला

अगर आप इतिहास के बारे में भी रूचि रखते हैं, तो आपको मोरनी किला भी अपने ट्रिप में शामिल करना चाहिए। मोरनी फोर्ट के नाम से मशहूर यह किला पहाड़ी पर स्थित है। जहां से आप आसपास के खूबसूरत नज़रों का लुफ्त उठा सकते हैं। कहा जाता है कि हरियाणा पर्यटन विभाग अब इसे एक लक्ज़री होटल में बदलने करने की योजना बना रही है।

गुरुद्वारा नाडा साहिब

अगर आप हरियाणा के आसपास और पंचकूला घूमने के लिए निकले हैं, तो गुरुद्वारा नाडा साहिब दर्शन के लिए भी ज़रूर करें। शिवालिक तलहटी में घग्गर नदी के तट पर पंचकूला में स्थित गुरुद्वारा नाडा साहिब सिखों का बेहद ही पवित्र और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहाँ पर मौजूद शांत वातावरण सैलानियों के लिए और भी खास है। इस गुरुद्वारा के लिए कहा जाता है कि गुरू गोबिंद सिंह इस स्थल पर ठहरे थे।

यह भी पढ़े: दिल्ली में बिहार के मिस्त्री ने 6 गज में 3 मंजिला मकान बनाकर भारत का नाम किया विश्व में उंचा

यह भी पढ़े: पैसे न होने पर माँ ने किया सिलाई, बनाया अपने दोनों बेटों को आईएएस ऐसी है संघर्ष कहानी

Exit mobile version