World Cup 2023: इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन किया जाएगा। भारत एक बार फिर इसकी मेजबानी करने जा रहा है। पिछली बार साल 2011 में जब भारत में विश्व कप का आयोजन किया गया था, उस वक्त एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। ऐसे में इस बार देखना दिलचस्प रहेगा कि भारत उस स्वर्णिम इतिहास को दोहराने में सफल रहता है या नहीं। बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी का भी नाम है जिनपर घरेलू हिंसा जैसे संगीन केस दर्ज हैं।
5 अक्टूबर से शुरु होगा क्रिकेट का महाकुंभ

आईसीसी का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के आगाज में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। भारत में इसका आयोजन किया जा रहा है। 5 अक्टूबर को इसकी शुरुआत होगी। पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता और उपविजेता टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसके मेजबानी अहदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर हुई पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जति, लाइव मैच में आधे घंटे गायब रही बिजली, तमाम इंतजामों की उड़ी धज्जी
घरेलू हिंसा के आरोपी को भी मिला मौका

बीसीसीआई ने पिछले दिनों वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया। रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कप्तानी है। वहीं हार्दिक पांड्या टीम के उप-कप्तान हैं। बता दें कि इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह दी गई है जिनके नाम घरेलू हिंसा, मारपीट व मैच फिक्सिंग तक के केस दर्ज हैं। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। गौरतलब है कि उनकी पत्नी हसीन जहां ने साल 2018 में शमी पर मारपीट, घरेलू हिंसा , प्रताड़ना और मैच फिक्सिंग समेत कई गंभीर आरोप लगाए। उनका यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है।