Posted inक्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी से चंद दिन पहले टीम को लगा करारा झटका, मैच फिक्सिंग की वजह से बैन हुआ खिलाड़ी

Match Fixing
Match Fixing

Match Fixing: क्रिकेट को सज्जनों का खेल कहा जाता है। इसमें हिंसा, चीटिंग और धोखेबाजी की कोई जगह नहीं है। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने ईमान को दांव पर लगाकर इस खेल की मर्यादा को भंग करने की कोशिश करते हैं। ऐसे खिलाड़ियों के ऊपर कड़े एक्शन लिए जाते हैं।

अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले मैच फिक्सिंग (Match Fixing) का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें खिलाड़ी को कठोर सजा मिली है। आइये इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं –

इस खिलाड़ी ने किया शर्मसार

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी शोहेली अख्तर ने 2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच फिक्स करने की कोशिश की थी। वे अपने इस घटिया प्लान में सफल नहीं हो सकी। मगर आईसीसी को इसकी भनक लग गयी और अब उन्होंने इस महिला खिलाड़ी के ऊपर कड़ा एक्शन लेते हुए बैन लगा दिया है। यह क्रिकेट इतिहास में पहला मामला है, जब किसी महिला खिलाड़ी के ऊपर मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के चलते प्रतिबंध लगा है।

यह भी पढ़ें:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक बदला टीम का कप्तान, अब 5662 रन बनान वाला संभालेगा कमान

इतने सालों के लिए हुई बैन

Shohely Akhter

शोहेली अख्तर पर आरोप हैं कि उन्होंने मैच फिक्सिंग (Match Fixing) की कोशिश की थी। उन्होंने अपनी टीम की एक खिलाड़ी को रिश्वत की पेशकश की और आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट की जांच में बाधा भी डाली। इसके अलावा उन्हें तीन अन्य प्रावधानों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया और उन पर सभी प्रकार के क्रिकेट में हिस्सा लेने से पांच वर्ष का बैन लगा दिया गया है। शोहेली ने बांग्लादेश के लिए दो वनडे और 13 टी20 मैच खेल हैं।

क्या है पूरा मामला

Shohely Akhter

शोहेली अख्तर 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेशी टीम का हिस्सा नहीं थी। मगर उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान एक बांग्लादेशी खिलाड़ी से फेसबुक मैसेंजर के जरिए बातचीत की। शोहेली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेशी खिलाड़ी को हिट विकेट आउट होने के लिए 2 मिलियन बांग्लादेशी टका यानि लगभग 14 लाख भारतीय रुपए देने की पेशकश की। मगर खिलाड़ी ने तुरंत इस मामले की जानकारी एंटी करप्सशन यूनिट को दे दी।

यह भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय नई टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह के बाहर होने के बाद 2 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version