Posted inक्रिकेट

“मेरे लिए बॉल टू बॉल..” प्लेयर ऑफ द मैच बने शुभमन गिल ने खोला अपनी पारी का राज, बताया कैसे पहुंचाया GT को फाइनल में 

&Quot;मेरे लिए बॉल टू बॉल..&Quot; प्लेयर ऑफ द मैच बने शुभमन गिल ने खोला अपनी पारी का राज, बताया कैसे पहुंचाया Gt को फाइनल में 

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स (MI vs GT) के बीच खेला कल की रात खेला गया था। इस मैच मुंबई को करारी हार नसीब हुई तो वहीं गुजरात की टीम को एक शानदार जीत मिली। इस जीत में सबसे अहम किरदार निभाया भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और गुजरात टाइटन्स स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक ओर लाजवाब शतक जड़कर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को अपने मुरीद कर लिया है। उनकी इस पारी के बाद वे ऑरेंज कैप धारक भी बन चुके हैं।

प्लेयर ऑफ द मैच बने गिल

शतक बनाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) को कल की शतकीय पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। खिताब पाने के बाद गिल ने कहा कि,

“मेरे लिए बॉल टू बॉल खेलते जाना और हर ओवर के बाद हालात अनुमान लगाना अहम था। तभी मुझे फ़ील हुआ कि यह मेरा दिन भी बन सकता है। यह बैटिंग के लिए भी बढ़िया विकेट था। यह निर्णय मैंने सोच-समझकर नहीं लिया था, आप बल्लेबाज के रूप में आविष्कार करते रहते हैं मगर मेरे लिए विश्वास अधिक आवश्यक है।”

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि,

“मैं एक अच्छे अंतरराष्ट्रीय सीजन में भी आ रहा हूं। आईपीएल का पिछला सीजन भी बढ़िया रहा था। जब मैं बेहतर शुरुआत करता हूं, तो मुझे विश्वास होता है कि मैं बढ़िया स्कोर कर सकता हूं। बीते वेस्टइंडीज दौरे से, मुझे लगता है कि मैंने अपना एक ओर गियर बदल दिया है, मैं बीते आईपीएल सीजन की शरुआत से पहले चोटिल हो गया था मगर मैं अपने खेल पर फोकस कर पा रहा हूं।”

गिल ने बताया सफलता का राज

इस दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे कहा कि,

“मैंने कुछ क्षेत्रों में ओर भी मेहनत की है और टी20 विश्व कप के बाद से न्यूजीलैंड सीरीज से पहले तकनीकी बदलाव किया है। उम्मीदें कुछ ऐसी हैं जो हमेशा रोब के बाहर आपका पीछा करती हैं, मगर एक बार जब आप ग्राउन्ड पर कदम रखते हैं तो यह प्रयास करने के बारे में है कि टीम के लिए अपना कैसे योगदान दिया जाए। मुझे तो यह लगता है कि यह शायद आईपीएल इतिहास में मेरी अब तक की सबसे बेहतरीन पारी थी।”

बता दें कि कल के मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बल्ले से ऐसी बारिश की, कि मुंबई इंडियंस के सारे गेंदबाजों के कलेजों में सुनामी सी आ गई। उन्होंने 60 बॉल में 129 रनों की पारी खेल कर फिर से खुद को एक विस्फोट बल्लेबाज साबित किया है। गिल ने इस पारी में 10 छक्के और 7 चौके ठोके। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी तकरीबन 215.38 का रहा। उनकी इस धाकड़ पारी के कारण ही गुजरात को इतनी बड़ी जीत मिल सकी है।

 

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ की शर्मनाक हार पर वीरेंद्र सहवाग ने लिए गौतम गंभीर के मजे, बोले- खुद ही अपने पैर पर मारी है कुल्हाड़ी

IPL 2023: फाइनल के टिकटों के लिए अहमदाबाद में हुआ घमासान, चलाई गई लाठियां, लोग हुए जख्मी, VIDEO वायरल

Exit mobile version