Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: सीरीज से पहले ही भारत लौट रहा है ये खिलाड़ी, गिल और गंभीर ने कटवाया टिकट

Ind Vs Eng

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर गया एक खिलाड़ी अब टेस्ट डेब्यू से पहले ही वापसी की कगार पर नजर आ रहा है। लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद न सिर्फ फैंस बल्कि टीम से जुड़े दिग्गज भी उससे दूरी बनाते दिख रहे हैं। सुनने में तो यहां तक आ रहा है कि शुभमन गिल (Shubhman Gill) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी अब इस खिलाड़ी को टीम में नहीं देखना चाहते, और शायद यही वजह है कि उसका टिकट भारत के लिए बुक हो चुका है।

लगातार फ्लॉप हो रहा यह बल्लेबाज, अब होगी वतन वापसी!

हम जिस बल्लेबाज की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अभिमन्यु ईश्वरन हैं, जो भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले अपने खराब फॉर्म से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ ‘इंडिया ए’ की कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन के लिए यह दौरा अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पहले अनऑफिशियल टेस्ट की पहली पारी में वह केवल 8 रन बनाकर आउट हुए थे।

हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 68 रन की पारी खेलकर थोड़ी उम्मीद जगाई थी। लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वे फिर फ्लॉप रहे और मात्र 13 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जो उनके लिए भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले खतरे की घंटी है।

यह भी पढ़ें-देशद्रोह के बाद अब अश्लीलता का खुलासा, पाक का जासूस बने जसबीर सिंह का सेक्स वीडियो हुआ लीक

IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले फैंस का फूटा ग़ुस्सा

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले अभिमन्यु का यह प्रदर्शन सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया। कई यूज़र्स उनकी लगातार असफलता को लेकर नाराज़गी जता रहे हैं।

इस तरह के प्रदर्शन से उनका टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में चुना जाना अब बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। घरेलू क्रिकेट में रनों की बौछार करने वाले ईश्वरन को कई बार टेस्ट टीम में मौका देने की मांग होती रही है।

हालांकि  जब-जब किसी विदेशी दौरे पर उन्हें इंडिया ए टीम में मौका दिया गया, वे उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए इंडिया ए के मुकाबलों में भी वे बुरी तरह नाकाम रहे थे। ऐसे में कोच गंभीर और कप्तान गिल उन्हें मौका नहीं देते, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।

गंभीर और गिल पर भी उठे सवाल

इस पूरी बहस के बीच कई फैंस ने पुराने बयान याद दिलाए जिसमें गौतम गंभीर और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम के लिए तैयार बताया था। अब वही फैंस इन दिग्गजों से सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने सही खिलाड़ी पर भरोसा जताया था?

यह भी पढ़ें-श्रीलंका दौरे के लिए 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वाड आई सामने, टीम में मिली सिर्फ एक हिन्दू खिलाड़ी को जगह

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version