Posted inक्रिकेट

PSL 2025: LIVE मैच में खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, मैदान में ही औंधे मुंह गिरा, वायरल VIDEO देख हर कोई हैरान

Player-Was-Slapped-In-Live-Match-Of-Psl-2025

PSL 2025 : सोचिए किसी LIVE क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी को मैदान पर ही जोरदार थप्पड़ पड़ जाए और वह औंधे मुंह गिर जाए,तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ देखने को मिला पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) 2025 के एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में, जब एक गेंदबाज़ की खुशी में साथी खिलाड़ी को ही थप्पड़ मारकर मैदान पर गिरा दिया।

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और हर कोई हैरान है कि यह हुआ कैसे! पाकिस्तानी फैंस को भी इस पूरी घटना से करारा झटका लगा है।

ऐसे घटी पूरी घटना, LIVE कैमरे में कैद हुआ हर पल

पीएसएल 2025 (PSL 2025) का यह मुकाबला मंगलवार को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए।

पीएसएल 2025 (PSL 2025) के इस मैच में लक्ष्य का पीछा कर रही मुल्तान की टीम ने 14.5 ओवर में 149 रन बना लिए थे और 15वां ओवर उबैद शाह फेंक रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद शाह ने सैम बिलिंग्स को आउट किया और जोश में मुक्का हवा में मारा।

दुर्भाग्यवश, वही हाथ सामने से गुजर रहे उस्मान खान के चेहरे पर लग गया। मुक्का इतनी तेज से लगा कि उस्मान खान मैदान पर ही गिर पड़े। पीएसएल 2025 (PSL 2025) के मैच में यह दृश्य देखकर स्टेडियम में बैठे सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों के चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान आ गई।

यह भी पढ़ें-2 साल बैन होने के बावजूद नहीं सुधरी यह IPL टीम, मैच फिक्स करके हार रही है सभी मुकाबले

माफी मांगी, लेकिन गुस्से में दिखे उस्मान खान

पीएसएल 2025 (PSL 2025) के इस मुकाबले में जैसे ही यह हादसा हुआ, उबैद शाह ने तुरंत उस्मान खान से माफी मांगी। लेकिन मैच की गर्माहट और अचानक हुए इस हादसे से उस्मान खान गुस्से में नजर आए। मैदान में कुछ पल के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग पीएसएल 2025 (PSL 2025) के इस क्लिप को अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं—कुछ इसे हादसा मान रहे हैं, तो कुछ इसे लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं। कुल मिलाकर यह क्लीप भी सोशल मीडिया पर लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है।

PSL 2025 के इस मैच में लाहौर की शानदार जीत

पीएसएल 2025 (PSL 2025) के इस इस रोमांचक मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 33 रन से जीत दर्ज की। 229 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुल्तान की टीम 20 ओवर में लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इस जीत के साथ लाहौर ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

यह भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के लिए फाइनल हुए यह 3 नाम, जिनकी दुनियाभर में बोलती है तूती

Exit mobile version