Posted inक्रिकेट

ना कोहली, ना सचिन, इस बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड की धरती पर मचाई थी तबाही, मैनचेस्टर में ठोका तिहरा शतक

Player-Who-Score-Triple-Century-In-Manchester

Manchester : भारतीय टीम इंग्लैंड के अपने दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसके अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से मेजबान इंग्लिश टीम ने 2 और भारत ने एक मैच जीता है। इस तरह इंग्लैंड ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है।

अब टेस्ट सीरीज का चौथा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 23 से 28 जुलाई तक मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है।

मैनचेस्टर में इकलौते बल्लेबाज जिसने बताया तिहरा शतक

मेनचेस्टर मैदान (Manchester) में शतक बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। वहीं इस मैदान में तीसरा शतक कोई भी नहीं लगा सका है सिवाय एक खिलाड़ी के। आज हम उसी खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं। दरअसल ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मशहूर खिलाड़ी बॉब सिम्पसन है।

टेस्ट इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम मेनचेस्टर मैदान (Manchester) पर तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। आइए आपको उस मैच के बारे में भी बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन ने किया था कारनामा

23 से 28 जुलाई 1964 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच मेनचेस्टर (Manchester) में खेला गया था। बॉब सिम्पसन, बिल लॉरी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने मैदान पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की।

बिल लॉरी 313 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि सिम्पसन दूसरे छोर पर मजबूती से खड़े रहे। बॉब सिम्पसन ने ब्रायन बूथ के साथ पांचवें विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी की और टीम को 600 के पार पहुंचाया।

13 घंटे खेलकर 743 गेंदों में बनाए 311 रन

सिम्पसन ने 743 गेंदों का सामना किया और 311 रन बनाए। सिम्पसन ने 762 मिनट यानि करीब 13 घंटे तक बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 23 चौके निकले। सिम्पसन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने अपनी पहली पारी 656/8 के स्कोर पर घोषित की। विपक्षी टीम की ओर से जॉन प्राइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे। जबकि फ्रेड रैमसे और टॉम कार्टराइट ने दो-दो विकेट लिए।

इंग्लैंड के कप्तान बैरिंगटन ने बनाए 256 रन

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने 15 के स्कोर पर जॉन एडरिक का विकेट गंवा दिया था। लेकिन यहां से कप्तान टेड डेक्सटर ने सलामी बल्लेबाज ज्योफ बॉयकॉट के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को संभाला। ज्योफ बॉयकॉट 58 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान ने केन बैरिंगटन के साथ तीसरे विकेट के लिए 246 रनों की साझेदारी की। डेक्सटर 174 रन बनाकर आउट हुए, जबकि बैरिंगटन ने 256 रनों की पारी खेली।

मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ

मेनचेस्टर (Manchester) पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 611 रन बनाए। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्राहम मैकेंज़ी ने सबसे ज़्यादा सात विकेट लिए, जबकि टॉम वीवर ने बाकी तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो ओवर खेले, जिसमें उसने बिना कोई विकेट खोए चार रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह, ये गेंदबाज बनेगा रिप्लेसमेंट

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version