Pakistan Cricket Team : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के साथ कुछ भी याचक नहीं हो रहा है। इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड और श्रीलंका को हरा कर शांदार शुरुआत करने वाली पाकिस्तान टीम की भारत से हुई हार के बाद कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। पहले भारत से हार मिली उसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान और अब दक्षिण अफ्रीका ने भी पाकिस्तान को शिकस्त दे दिया। इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले 5 महीनों से सैलरी नहीं मिल रही है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं मिल रही सैलरी
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में शुक्रवार 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (SA vs PAK) के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशीद लतीफ़ (Rashid Latif) ने के टीवी शो में बातचीत करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है। राशीद लतीफ़ के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ियों को पिछले 5 महीनों से सैलरी नहीं दी जा रही है।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बोर्ड के अधिकारियों को 2 दिन से मैसेज कर रहे है लेकिन उनके तरफ से कोई भी जवाब नहीं आ रहा है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी अफवाहों को सुनने से मना किया है। राशीद लतीफ़ के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो,
https://twitter.com/i/status/1717880486545035405
वर्ल्ड कप से Pakistan Cricket Team लगभग बाहर
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लीग स्टेज मिली लगातार हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( (Pakistan Cricket Team)) इस टूर्नामेंट के अगले स्टेज से लगभग बाहर हो गई है। अब पाकिस्तान को अगले चरण में जाने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे इसके बाद टीम को कई समीकरणों पर ध्यान देना होगा। पाकिस्तान को अभी न्यूज़ीलैंड,बांग्लादेश और इंग्लैंड से मैच खेलना है। सभी मुकाबले जीतने के साथ उसे अन्य टीमों के मुकाबलों में निर्णय अपने पक्ष आने की उम्मीद लगानी पड़ेगी। बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इस वर्ल्ड कप मे फील्ड के अंदर और फील्ड के बाहर कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है।