Players Who Performed Brilliantly In Smat 2023 Were Not Selected In Team India For Australia Series.

Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली 5टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के के 15 सदस्यी दल का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम के चयनकर्ताओं द्वारा टीम घोषित किए जाने के बाद से ही भारतीय टीम के फैंस टीम चयन पर चयनकर्ताओ की खूब आलोचना कर रहे है। विश्व कप 2023 के फाइनल के एक दिन बाद इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया गया,जिसमें हाल ही में खेली गई भारत की घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के हीरो हुए नजरअंदाज

Team India
Team India

विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने को तैयार है,दोनों ही टीमों के स्क्वाड की घोषणा की जा चुकी है। भारत (Team India) के स्क्वाड के ऐलान के बाद फैंस टीम के चयनकर्ताओं से बिल्कुल निराश दिखे। फैंस का ऐसा मानना है की हाल ही में भारत में खेली गई घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रियान पराग और अभिषेक शर्मा का चयन किया जाना चाहिए था। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने खेले गए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।

यह भी पढ़े,,ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं मिली जगह, तो युजवेंद्र चहल ने संन्यास लेने का बनाया मन! इस वजह से नहीं खेलना चाहते अब क्रिकेट

दोनों खिलाड़ियों ने किया है दमदार प्रदर्शन

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma And Riyan Parag

हाल ही में खेली गई घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (SMAT 2023) में पंजाब की ओर से खेलने वाले अभिषेक शर्मा और असम  का नेतृत्व करने वाले युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने इस पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। अगर हम इनके आंकड़ों पर नजर डाले तो असम के कप्तान रियान पराग ने 10 मैचों की 10 पारियों में 85 की औसत से 510 रन बनाए थे।

वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी टीम पंजाब की ओर से खेलते हुए 10 मैच में 48.50 की औसत से 485 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन केक बाद इन बल्लेबाजों की दुनियाँभर में खूब तारीफ हुई उसके बावजूद भी भारतीय टीम (Team India) के चयनकर्ताओं ने इनका चयन आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं किया।

यह भी पढ़े,,जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नशे में खोया होश, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत, प्रियंका चोपड़ा की बहन ने लगाई क्लास