Playing-Eleven-Is-Ready-For-The-First-T20-Against-Ind-Vs-Eng

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई तो कुछ प्लेयरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन सब के बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।

IND vs ENG: अभिषेक-संजू करेंगे ओपनिंग

Ind Vs Eng

भारतीय टीम ने इससे पहले पिछले साल आखिरी टी20 सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। जिसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन बतौर सलामी जोड़ी उतरे थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के बाद अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। जिसके चलते ऐसा तय माना जा रहा है कि अब इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ भी यही दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अबतक बतौर सलामी बल्लेबाज बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: प्रसिद्ध-अय्यर की एंट्री, पंत हुए बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स

नंबर 3-4 पर मोर्चा संभालेंगे ये 2 खिलाड़ी

Ind Vs Eng

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ कोलकाता में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तिलक वर्मा नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसा इसलिए भी माना जा सकता है है क्योंकि, तिलक वर्मा ने अफ्रीका के खिलाफ नंबर 3 पर खेलते हुए शानदार शतक लगाया था। जिसके चलते एक बार फिर वो नंबर 3 पर टीम का मोर्चा संभाल सकते हैं। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ सकते है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11

Ind Vs Eng

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ति, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित-विराट नहीं, इस दिग्गज की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, हड्डियां भी करने लगी है आवाज