Posted inक्रिकेट

बारिश ने धुले मुंबई समेत इन 3 टीमों के प्लेऑफ के सपने, टॉप -4‌ की बदली सूरत

Rain-Washed-Away-The-Playoff-Dreams-Of-These-3-Teams-Including-Mumbai-The-Face-Of-Top-4-Changed

Points Table: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच बारिश के भेंट चढ़ गया है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से भी ज्यादा रन का स्कोर हासिल किया। इसके बाद जब केकेआर लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी तो बारिश ने मैच में बाधा डाल दी, जिसकी वजह से मैच को रद्द कर दिया गया। ऐसे में आइए जानते हैं कि KKR vs PBKS मुकाबला रद्द होने के बाद क्या है पॉइंट टेबल (Points Table) का हाल…..

चौथे स्थान पर पंजाब किंग्स

Punjab Kings

आईपीएल 2025 का 44 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच बारिश के चलते रद्द हो गया है। जिसके चलते दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल  (Points Table) में एक-एक अंक बाँट दिया गया, जिससे मुंबई इंडियंस को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, पंजाब के खाते में 11 अंक के साथ-साथ 0.177 रन रेट हो गए। इसलिए वो चौथे पायदान पर जगह बनाने में सफल हुई जिसके कारण मुंबई को नुकसान झेलना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4….., 25 वर्षीय बल्लेबाज ने काटा बवाल छक्के-चौके की बरसात कर जमकर की गेंदबाजों की धुनाई

मुंबई इंडियंस को झेलना पड़ा नुकसान

इस मैच के रद्द होने के बाद पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर चली गई है। जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को पांचवें पायदान पर खिसकना पड़ा है। वहीं, बात की जाए कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति की तो वो अभी भी अंक तालिका  (Points Table) में सातवें नंबर पर मौजूद है। लेकिन उसके खाते में सात रन हो गए हैं। नंबर-1 पर गुजरात टाइटंस का कब्जा है। दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान बनी हुई है। नौ में से छह मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे पायदान पर विराजमान है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2025 का सफर लगभग खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें: ‘घर जाने का मन कर…’ CSK का घटिया क्रिकेट देख वीरेंद्र सहवाग ने खोया आपा, टीम पर लगाए संगीन आरोप

Exit mobile version