Posted inक्रिकेट

POINTS TABLE: पाकिस्तान-श्रीलंका की जीत के बाद हुआ बड़ा उलटफेर, अब भारत के साथ ये 3 टीमें करेगी क्वालीफाई

Points-Table-Table-Of-Asia-Cup-2023-Sri-Lanka-And-Pakistan-On-Top-These-3-Teams-Will-Qualify-With-Ndia

Points Table : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का रोमांच शुरू हो चुका है,एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज के मुकाबलें शुरू हो चुके है और दोनों ग्रुपों के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। जिसके साथ ही अब एशिया कप 2023 के के अगले राउन्ड सुपर 4 में पहुंचने के लिए टीमें अपनी रणनीतियाँ बनाने लगी है। हालांकि टीम इंडिया (Team India) ने अभी तक एशिया कप 2023 में कोई मुकाबला नही खेला है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों ग्रुप के पहले मुकाबलें के बाद सुपर 4 की स्थितियाँ लगभग साफ हो गई है,आइए जानते है एशिया कप 2023 के ताजा पॉइंट्स टेबल (Points Table) की स्थिति क्या है?

पकिस्तान और श्रीलंका टॉप पर

पकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप ए के पहले मुकाबलें में नेपाल पर 238 रनों की भारी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल (Points Table) में स्थिति मजबूत कर लिया है। पाकिस्तान ने इस मुकाबलें को जीतने के साथ ही पॉइंट टेबल पर टॉप कर लिया है और टीम इंडिया (Team India) बिना कोई मैच खेले ही पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर बनी हुई है। पहला मैच हारने के बाद नेपाल की स्थिति बहुत खराब हो गई है,नेपाल की टीम पॉइंट्स टेबल के सबसे आखिरी पायदान पर है साथ ही रन रेट भी बहुत खराब हो चुका है। ऐसे में उसको अगले स्टेज में जाने के लिए टीम इंडिया से भारी जीत दर्ज करनी होगी।

दूसरी तरफ अगर हम ग्रुप बी की बात करें तो ग्रुप बी में पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जिसमें श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश की टीम को 5 विकेट से हराकर सुपर 4 में क्वालफाइ करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। श्रीलंका ने ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल (Points Table) को टॉप कर लिया है वहीं बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई है। उसे अफगानिस्तान के खिलाफ़ होने वाले मुकाबलें में हर हाल में जीत चाहिए,साथ ही समीकरणों पर भी ध्यान देना पड़ेगा।

यह भी पढ़े,,एशिया कप में पाकिस्तान का खौफ देख डरी टीम इंडिया, बदला गया विराट कोहली बल्लेबाजी का क्रम, अब इस नंबर पर खेलेंगे दिग्गज

टीम इंडिया के लिए सुपर 4 में क्वालफाइ करना मुश्किल

टीम इंडिया (Team India) ने अभी तक अपने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के अभियान की शुरुआत नही किया है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से शनिवार को होगा। वैसे तो टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी की चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर अपने देश के सभी क्रिकेट फैंस को खुश कर दे। अगर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबलें का परिणाम टीम इंडिया के पक्ष में नही रहता है,तो टीम इंडिया को अपने अगले मुकाबलें में नेपाल के विरुद्ध हर हाल में जीत चाहिए,नही तो टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी। फिलहाल टीम इंडिया बिना कोई मैच खेले पॉइंट्स टेबल (Points Table) में दूसरे स्थान पर है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान इस समय पूरे फॉर्म में है,ऐसे में टीम इंडिया को शनिवार को पाकिस्तान से होने वाले इस मुकाबलें में जीत हासिल करना बहुत कठिन होने वाला है।

यह भी पढ़े,,विराट कोहली न ही सचिन तेंदुलकर, इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version