Team India : अगले साल जनवरी महीने में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच 3 टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का इंतजार भारत और अफगानिस्तान दोनों देशों के फैंस बहुत बेसब्री से कर रहे है। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली यह सीरीज बहुत खास होने वाली है,क्योंकि दोनों देशों के बीच पहली बार सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भारतीय टीम के चयनकर्ता बड़े खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों से भरी हुई टीम का ऐलान कर सकते है। आगे हम इसी पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
Team India और अफगानिस्तान की टी20 सीरीज

अगले साल जनवरी में होने वाली भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की सीरीज का आयोजन इसी साल जून महीने में किया जाना था लेकिन दोनों देशों के व्यस्त कार्यक्रमों के चलते इस सीरीज के अगले साल जनवरी तक टाल दिया गया। अब बीसीसीआई ने इस भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को देखते हुए भी बहुत महत्वपूर्ण सीरीज होने वाली है। यह सीरीज 11 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 तक खेली जाएगी,सीरीज का पूरा कार्यक्रम नीचे सारणी में दिया गया है।
मैच | तारीख | वेन्यू | समय |
---|---|---|---|
पहला टी20 मैच | 11 जनवरी 2024 | मोहाली | शाम 7 बजे |
दूसरा टी20 मैच | 14 जनवरी 2024 | इंदौर | शाम 7 बजे |
तीसरा टी20 मैच | 17 जनवरी 2024 | बेंगलुरू | शाम 7 बजे |
ईशान किशन बन सकते है Team India कप्तान

अगले साल जनवरी में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी ईशान किशन (Ishan Kishan) को सौंपी जा सकती है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया (Team India) के सभी प्रमुख खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में खेलने की पूरी संभावना है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
टीम इंडिया (Team India) के सभी प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को कप्तानी का अनुभव भी प्राप्त है,उन्होंने 2016 अन्डर-19 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की थी। तब ऋषभ पंत,वाशिंगटन सुंदर,खलील अहमद और आवेश खान जैसे खिलाड़ी इनके कप्तानी में अन्डर-19 विश्व कप खेले थे।
इन खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। उनकी गैरहाजिरी में टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में 7 खिलाड़ियों को इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है,इनमे सबसे पहला नाम युवा ऑलराउंडर रियान पराग का है जो भारत में खेली जा रही घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रहे है।
उनके अतिरिक्त लंबे अंतराल से अपने शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले सरफराज खान का भी इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू हो सकता है। इन सबके साथ आईपीएल 2023 में केकेआर की फ्रेंचाईजी की तरफ से खेलने वाले स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा को भी टीम इंडिया में मौका मिल सकता है,वहीं गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलने साई सुदर्शन,पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले प्रभसिमरन सिंह,लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहसिन खान और सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाईजी से खलने वाले अभिषेक शर्मा इन सभी को भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू का मौका मिल सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए Team India

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) की कमान ईशान किशन (Ishan Kishan) को सौंपी जा सकती है,वहीं इस सीरीज में 7 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली यह सीरीज बहुत रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए एक नजर डालते है,इस सीरीज में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है?
बल्लेबाज: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में ईशान किशन(कप्तान),ऋतुराज गायकवाड़,तिलक वर्मा,साई सुदर्शन,सरफराज खान,प्रभसिमरन सिंह जैसे बल्लेबाजों का चयन किया जा सकता है। कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग जिम्मेदारी ईशान किशन निभा सकते है,उनके अतिरिक्त प्रभसिमरन सिंह भी विकेटकीपिंग कर सकते है।
ऑलराउंडर ; भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में रियान पराग,अभिषेक शर्मा,वाशिंगटन सुंदर,शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर का चयन किया जा सकता है। इनमे सभी ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते है,तप वहीं शिवम दुबे बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ मध्यम तेज गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते है।
गेंदबाजी ; भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में बिश्नोई,सुयश शर्मा,अर्शदीप सिंह,मोहसिन खान,आवेश खान जैसे गेंदबाजों का चयन किया जा सकता है। इनमे रवि बिश्नोई और सुयश शर्मा स्पिन गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते है,जबकि अर्शदीप सिंह,मोहसिन खान और आवेश खान यह तीनों तेज गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते है।
अफगानिस्तान से सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड
ईशान किशन(कप्तान),ऋतुराज गायकवाड़,तिलक वर्मा,साई सुदर्शन,प्रभसिमरन सिंह,शिवम दुबे,सरफराज खान,रियान पराग,अभिषेक शर्मा,वाशिंगटन सुंदर,रवि बिश्नोई,सुयश शर्मा,अर्शदीप सिंह,मोहसिन खान,आवेश खान