भारतीय टीम इंग्लैंड से दो-दो हाथ करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है. आपने पिछले कुछ दिनों में एक ऐसे शख्स को देखा होगा जिसका नाम जारवो है, जो भारत और भारतीय क्रिकेट का फैन होने का दावा करता है और कभी बैट्समैन तो कभी बॉलर बनकर मैदान में घुस जाता है. आज हम इस लेख में जारवो से जुड़ी आपको कुछ खास खास बातें बताएंगे.
जारवो ने बताया जब मैदान में घुसे तो भारतीय क्रिकेटरों से उनसे उनकी क्या बात कोई जैसा कि आप जानते हैं इंग्लैंड और इंडिया के खिलाड़ियों से ज्यादा इस वक्त जारवो नाम का शख्स सुर्खियां बटोर रहा है. जी हां, आपने अपने कानों से सही सुना जारवो नाम का यह शख्स क्रिकेटरों से ज्यादा ही सुर्खियां बटोर रहा है. कभी बैट्समैन तो कभी बॉलर बनकर जबरदस्ती मैदान में घुस जाता है हाल ही में जारवो ने एक मीडिया कंपनी से खास बातचीत कर कर कई राज खोले हैं.
जारवो के बारे में जानें कुछ रोचक बातें
जार्वो का असली नाम डेनियल जारविस है और वह बड़े ही आराम से टीम इंडिया की जर्सी पहनकर आता है. उसको देखकर खिलाड़ी और दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. जारवो ने बताया आखिर वह क्यों टीम इंडिया की जर्सी पहनकर बार-बार मैदान भाग आते हैं.
जारवो से पूछा गया कि आप सच में टीम इंडिया के फैन है या फिर आप पब्लिसिटी स्टंट पाने के लिए यह सब करते करते हैं
इस बात इस बात का जवाब देते हुए जारवो ने कहा कि 1 लंबी कहानी है जब मैं अपने दोस्तों के साथ लॉर्ड्स में था और हम भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देख रहे थे. इस दौरान मैंने सोचा कि मैं उनसे बात करूंगा और भारतीय खिलाड़ियों ने मेरे साथ बहुत प्यार से और बहुत अच्छे से बात की, इसलिए मेरे दिमाग में विचार आया क्यों ना दोबारा से भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान में घुसा जाए और भारतीय खिलाड़ियों से मुझसे बहुत अच्छे से बात की.
जब मीडिया कंपनी ने पूछा कि आपको भारतीय खिलाड़ी कौन सा ज्यादा पसंद है
जारवो इसका जवाब देते हुए कहा मेरा पसंदीदा खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और रविचंद्र अश्विन हैं. आपको बताते हैं रविचंद्र अश्विन भारतीय टीम से अभी चौथे टेस्ट के लिए बाहर हैं.
जब जार्वो से पूछा गया कि इंग्लैंड भारत विश्व कप फाइनल में खेलते हैं जो आप किस का समर्थन करेंगे. जारवो ने इसका खुलासा करते हुए एक हैरान करने वाला जवाब दिया, उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलूंगा सच बताऊं तो मैं भारत का ही समर्थन करूंगा, इंग्लैंड का बिल्कुल समर्थन नहीं करूंगा.
जब जारवो से पूछा गया कि जब आप मैदान पर उतरे तो भारतीय खिलाड़ियों से क्या बात की?
जारवो इसका जवाब देते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाज ने मुझसे बात की थी, उसका नाम ध्यान नहीं आ रहा है, लेकिन उसने मुझसे पूछा कि आप किस छोर से गेंदबाजी करना चाहते हैं?
जब उसे पूछा गया कि क्या कभी आप ने भारत की यात्रा की है?
इस बात का जवाब देते हुए कहा जी नहीं मैं अभी तक भारत नहीं गया हूं, लेकिन अब सबसे पहले भारत ही जाना चाहूंगा.