4. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw )
साल 2018 में भारतीय टीम को अंडर – 19 वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ का रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भारतीय कप्तान बनते ही बुरा समय शुरू हो गया था। उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में खेला था। शॉ कोई मामूली खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि उनकी तुलना विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों से की जाती थी। मगर अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में भूल कर भी मौका नहीं दिया जाता है। उन्हें भारत के लिए मात्र १२ ही इंटरनेशनल मुकाबले खेलने ला सौभाग्य मिला है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5, वनडे क्रिकेट में 6 और टी20 क्रिकेट में मात्र 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था।