Posted inक्रिकेट

‘मैंने सारे टेस्ट पास किए ‘ टीम इंडिया से बाहर होने पर पृथ्वी शॉ का फूटा गुस्सा, क्रिकेट में चल रही राजनीति का किया खुलासा 

Prithvi Shaw Gave An Emotional Statement After Being Dropped From Team India

Prithvi Shaw: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2023 का आईपीएल भी इस युवा खिलाड़ी के लिए बेहद खराब साबित हुआ था। एक समय में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की तुलना सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ की जाने लगी थी। लेकिन पिछले कुछ समय में यह खिलाड़ी अपने खेल से ज्यादा अपने अफेयर्स की वजह से सुर्खियों में रहा है। हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर जब पृथ्वी शॉ का टीम में चयन नहीं हुआ है इस मौके पर उनका दर्द छलक उठा है।

वेस्टइंडीज की श्रृंखला में नहीं चुने गए पृथ्वी शॉ

वेस्टइंडीज दौरे के लिए जब भारतीय टीम का चयन हो रहा था तब सबको उम्मीद थी कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम में जगह बना पाने में कामयाब होंगे। लेकिन अब जब तीनों ही प्रारूप में पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिली है तब इस मौके पर उनका दर्द छलक उठा है। क्रिकबज के संवाददाताओं से बात करते हुए पृथ्वी शॉ ने कहा

“जब मैं टीम से बाहर किया गया तो मुझे इसका कारण नहीं बताया गया. कोई कह रहा था कि फिटनेस इसकी वजह हो सकती है, लेकिन मैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी गया और वहां सारे टेस्ट पास किए. फिर मैंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रन बनाए तो मुझे फिर टी20 टीम में जगह मिली. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मुझे मौका नहीं मिला, जिससे मैं काफी निराश हूं.”

यही नहीं इस मौके पर इस खिलाड़ी ने यह दर्द भी व्यक्त किया है कि उनके पास कोई दोस्त भी नहीं है।

पृथ्वी शॉ खुद को महसूस कर रहे हैं बिल्कुल अकेला

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में नहीं चुने जाने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)ने दिलीप ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया। उसके बाद यह खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भी इंग्लैंड जाने को तैयार नजर आ रहा है। इन दिनों पृथ्वी शॉ काफी परेशान हो गए हैं और उन्होंने खुद कहा

“मैं अकेले रहना पसंद करने लगा हूं. मेरा कोई दोस्त नहीं है. लोग मेरे बारे में बहुत सारी बातें करते हैं, लेकिन जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं कैसा हूं. इस पीढ़ी के साथ यही हो रहा है. आप अपने विचार शेयर नहीं कर सकते हो. जैसे ही आप कुछ कहेंगे अगले दिन सोशल मीडिया में आ जाएगा. मेरे बहुत कम दोस्त हैं.”

पृथ्वी शॉ के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि वह इस समय बहुत परेशानी में चल रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि यह खिलाड़ी शानदार तरीके से एक बार फिर से मैदान में वापसी करेगा।

ये भी पढ़े : बिग बॉस में एंट्री करने जा रहा है टीम इंडिया का ये खतरनाक खिलाड़ी, बल्ले से मचा चुका है कोहराम

Exit mobile version