Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6….’ पृथ्वी शॉ का कहर! 220 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 22 गेंदों में जड़ डाला शतक

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब वो लय में आते हैं, तो टी20 क्रिकेट भी उनके आगे छोटा पड़ जाता है। उन्होंने मैदान पर ऐसी आंधी चलाई कि गेंदबाजों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सिर्फ 22 गेंदों में शतक, 61 गेंदों में 134 रन और हर दिशा में चौकों-छक्कों की बारिश। उनके शॉट्स में ताकत भी थी और क्लास भी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस प्रदर्शन ने विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।

टीम ने दर्ज की बड़ी जीत

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की इस तूफानी पारी की बदौलत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 के एलीट ग्रुप ए के मुकाबले में मुंबई ने असम को 61 रन से हराया था। मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 230 रन बनाए। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 30 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि सरफराज खान नाबाद 27 रन बनाकर लौटे।

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W..’, नाक कटा दी टीम ने! सिर्फ 22 रन पर सिमटी पारी, 7 बल्लेबाज़ 0 पर हुए आउट

असम की पारी बिखरी

231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए असम की टीम 19.3 ओवर में 169 रन पर सिमट गई। राजजाकुद्दीन अहमद ने 39 रन और रियान पराग ने 28 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के तूफान का दबाव असम के बल्लेबाजों पर साफ नजर आया।

मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट लिए, जबकि अमन हकीम खान, तनुष कोटियन और शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट चटकाकर जीत पक्की कर दी। गेंदबाजों ने असम की कमज़ोर बल्लेबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए टीम को हर मोर्चे पर दबाव में रखा।

Prithvi Shaw की पारी बनी चर्चा का विषय

इस मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की पारी सिर्फ स्कोरबोर्ड नहीं, बल्कि दर्शकों के दिलों पर भी छा गई। उनकी यह पारी सीजन की सबसे यादगार पारियों में से एक मानी जा रही है। शॉ की आक्रामक बल्लेबाजी ने असम के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया।

फैंस ने सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की पारी को ‘मास्टरक्लास’ बताया। उनकी स्ट्राइक रेट और शॉट सिलेक्शन ने क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी प्रभावित किया। इस धमाकेदार प्रदर्शन ने एक बार फिर शॉ की टी20 काबिलियत को दुनिया के सामने रख दिया।

यह भी पढ़ें-रेड बॉल क्रिकेट में तूफान! ओपनर ने 308 के स्ट्राइक रेट से ठोके 1009 रन, उड़ाए रिकॉर्ड के परखच्चे

Exit mobile version