Posted inक्रिकेट

जमकर गरज रहा है पृथ्वी शॉ का बल्ला, टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर अजीत अगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: टीम इंडिया इस समय 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर गई हुई है। इस श्रृंखला के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया, जिसमें से एक नाम सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का भी है। मगर अब युवा बैट्समैन ने चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक और तूफानी पारी खेली है। आइये आपको पृथ्वी शॉ की इस पारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Prithvi Shaw ने मचाया गदर

Prithvi Shaw

दरअसल, 24 साल के पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस दिनों इंग्लैंड में जारी वनडे कप में खेल रहे हैं। जहां उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। शुक्रवार को उनकी टीम का मैच डरहम के खिलाफ था, जिसमें शॉ ने तूफानी पारी खेली। हालांकि, वे अपने शतक से चूक गए।

शॉ ने 71 गेंदों पर 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 97 रन की तूफानी पारी खेली। इस शानदार इनिंग की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने 49.2 ओवर में 260/10 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में डरहम ने 48.1 ओवर में महज 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें : SL vs IND: गौतम गंभीर का चेला करेगा डेब्यू, अर्शदीप और गिल का पत्ता हुआ साफ, दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित

अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं Prithvi Shaw

Prithvi Shaw

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने वनडे कप के पहले मैच में केवल 9 रन बनाए थे, उसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 40 रनों की पारी खेली और फिर तीसरे मैच में उनके बल्ले से 76 रन निकले। वहीं, अब चौथे मैच में ये धाकड़ खिलाड़ी अपने शतक से चूक गया। अब उनकी टीम को अगला मैच वोरसेस्टर शायर के खिलाफ रविवार को खेलना है। इस मैच में भी पृथ्वी से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

यह भी पढ़ें : छुट्टियों में भी ब्रेक नहीं लेंगे ऋषभ पंत, इस राज्य की लीग में धमाल मचाते आएंगे नजर

Exit mobile version