Prithvi Shaw: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने इंग्लैंड की धरती पर ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने न सिर्फ लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया बल्कि एक बड़ा इतिहास भी रच दिया था. वह लंदन वनडे कप के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने.
तो चलिए आगे आपको उनकी उस पारी के बारे में बताते हैं जिसने इंग्लैंड के खिलाड़ियों बहुत मजे से धूल चटाई थी.
Prithvi Shaw ने अकेले ठोके 244 रन
48 | A new career best for Prithvi Shaw! 💪
He’s now 238 not out.
Two Hundred And Thirty Eight. Off 150 balls.
Steelbacks 403/4.
Watch live 👉 https://t.co/CU8uwteMyd pic.twitter.com/YZ3t3Bi988
— Northamptonshire CCC (@NorthantsCCC) August 9, 2023
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपना शतक पूरा करने के लिए 129 गेंदों का सामना किया था. उनकी पारी चौकों और छक्कों से भरी रही. समरसेट के गेंदबाज समझ नहीं पा रहे थे कि पृथ्वी शॉ के खिलाफ कहां गेंदबाजी करें. हर गेंद उनकी नजर में थी. वह नॉर्थम्पटनशायर के लिए ओपनिंग करने आए थे.
टीम का स्कोर 400 रन तक पहुंचाने के बाद पृथ्वी शॉ आखिरी ओवर में आउट हो गए. उनकी पारी 244 रन के निजी स्कोर पर समाप्त हुई. उन्होंने 153 गेंदों का सामना किया. इस दौरान वे 28 चौके और 11 बेहतरीन छक्के लगाने में सफल रहे. शॉ अलग ही अवतार में नजर आए.
Shaw की धमाकेदार पारी
पचास ओवर की समाप्ति पर नॉर्थम्पटनशायर का स्कोर 8 विकेट पर 415 रन था. शॉ की धमाकेदार पारी के अलावा कुछ अन्य बल्लेबाज भी डटे रहे. सैम व्हाइटमैन की 54 रनों की पारी देखने को मिली. उनके अलावा रिकार्डो वास्कोनसेलोस ने भी 47 रनों की उपयोगी पारी खेली. उन्होंने खुद को और मजबूत करने के लिए काउंटी क्रिकेट का रुख किया और जोरदार दोहरा शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहे हैं.
शॉ (Prithvi Shaw) इंग्लैंड में लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली और कपिल देव को पीछे छोड़ा। लिस्ट ए में यह उनका दूसरा दोहरा शतक है. लिस्ट ए इतिहास में यह छठा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.
क्रिकेटर का करियर
शॉ के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के साथ सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए 8 आइकन खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. यह लीग 26 मई से 8 जून तक खेली जाएगी। हालांकि शॉ को आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा, लेकिन अब वह इस लीग में अहम खिलाड़ी के तौर पर नजर आएंगे।