Posted inक्रिकेट

पृथ्वी शॉ की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने अपने जबरदस्त डांस से लगाई सोशल मीडिया पर आग, वीडियो वायरल

Prithvi Shaw

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जिस तरह मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कहर मचाते हैं ठीक इसी तरह उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड प्राची सिंह (Prachi Singh) अपने डांस के लिए जानी जाती हैं. इसकी एक झलक कल सोशल मीडिया पर नज़र आई जब प्राची ने एक डांस की वीडियो अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर की थी.

इस वीडियो के शेयर होनें के साथ ही लोगो ने कमेंट बॉक्स में इस डांस की तारीफ करनी शुरू कर दी इस डांस में खास बात ये रही कि प्राची इसमें विद्या बालन की फिल्म इश्किया के गाने ‘दिल तो बच्चा है जी’ पर जबरदस्त डांस किया है. जिसे देख फैंस के पसीने छूट गए, तो आइए इसी वीडियो पर एक बार नज़र डालते हैं..

कौन है प्राची सिंह ?

आप सभी के मन में सबसे पहला सवाल यही आया होगा कि आखिर ये प्राची सिंह है कौन. इसलिए हम आपको बता दें कि, आईपीएल के 2020 सीजन के दौरान Prachi Singh और Prithvi Shaw की डेटिंग की अफवाहें उड़ीं थीं. जिसक बाद से ही लगातार प्राची सुर्खियों में रहने लगी हैं. हालांकि, इससे पहले प्राची कलर्स टीवी के शो ‘उड़ान’ में वंशिका शर्मा की भूमिका में नज़र आ चुकी हैं.

प्राची का वीडियो देख फैंस के पसीने छूट जाएंगे

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो में प्राची अपने अलग-अलग डांस मूव्स से सभी को घायल कर रहीं हैं. और खास बात तो यह हैं उन्होनें इस वीडियो के शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है “दिल तो बच्चा है जी” जिसने लोगों के दिलों को और घायल कर दिया है. यह लिजिए आप भी देखिए इस वीडियो को..

इतना ही नहीं इस वीडियों के कमेंट बॉक्स में लोग प्राची की तारिफ के साथ-साथ उनके और Prithvi Shaw के अफेयर कीभी बाते लिखते हुए उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. हालांकि, इन दोनों ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन आईपीएल 2021 के दौरान कई बार प्राची ने दिल वाली इमोजी के साथ Prithvi Shaw पर कमेंट्स किए थे. जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां जाहिर हो रहीं हैं.

इसके अलावा प्राची खूद कहती हैं कि वो पृथ्वी की बैटिंग की बहुत बड़ी फैन हैं और क्रिकेट में उनकी इस कामयाबी से वो बहुत खुश भी हैं, तो ऐसे इन दोनों के बीच के अफेयर की अटकले और भी पुख्ता हो जाती हैं. लेकिन फिलहाल दोनो ने डेटिंग की बात अब तक नहीं कबूल की है.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version