Prithvi Shaw: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है जिन्होंने क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाने का काम किया है, लेकिन काफी लंबे समय से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
एक समय ऐसा भी था कि इस खिलाड़ी की तुलना वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे महान खिलाड़ियों के साथ की जाती थी लेकिन अनुशासन की कमी होने के कारण उन्होंने अपनी बनाई हुई पोजीशन को खो दिया है, जिन्हें इस सीजन आईपीएल की नीलामी में भी किसी ने नहीं खरीदा लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत चमक उठी है.
IPL 2025 में अनसोल्ड रहे Prithvi Shaw की चमकी किस्मत
कई अरसे बाद पृथ्वी शॉ की क्रिकेट जगत में वापसी होने जा रही हैं जो टीम इंडिया और आईपीएल से बाहर होने के बाद अब मुंबई टी-20 लीग में अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे. दरअसल काफी लंबे समय के बाद मुंबई टी-20 लीग 2025 की शुरुआत होने जा रही है जिसमें पृथ्वी शॉ के अलावा भारत के कई नामी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, सरफराज खान, तुषार देशपांडे जैसे कई खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे
जहां आईपीएल के समापन के बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है. इस बार मुंबई टी-20 लीग में 8 टीमें शिरकत करती नजर आएगी, जिसकी नीलामी बहुत जल्द ही शुरू होने वाली हैं. अभी तक 2800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
ऐसा रहा करियर
17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले पृथ्वी का कैरियर आधे से ज्यादा समय विवादों में उलझा रहा. 2018 में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन उन्हें केवल पांच मैच ही खेलने को मौका मिला जिसकी 9 पारियों में 339 रन उन्होंने बनाए. वनडे क्रिकेट में 6 मैच के छह पारियों में उनके नाम 189 रन है.
वही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह खाता भी नहीं खोल पाए. पृथ्वी (Prithvi Shaw) अपनी पोजीशन को किसी भी टीम में निरंतर रूप से बरकरार नहीं रख पाए जिस कारण वह इस वक्त अपनी घरेलू टीम, आईपीएल टीम और टीम इंडिया से बाहर है और काफी लंबे समय से उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला है.
सालों बाद शुरू हो रहा टूर्नामेंट
आईपीएल के बाद खेले जाने वाले मुंबई टी-20 लीग का यह तीसरा सीजन शुरू होगा जिसका आगाज 26 मई से होगा. वही इसका फाइनल मुकाबला 8 जून यानी कि इंग्लैंड दौरे से पहले ही होगा. आखरी बार साल 2019 में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था जहां काफी लंबे समय के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कई खिलाड़ी उत्साहित है और इसके ब्रांड एंबेसडर के रूप में कोई और नहीं बल्कि हिटमैन रोहित शर्मा को चुना गया है जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि यह टूर्नामेंट सालों बाद कितना ज्यादा सफल होता है.
Read Also: CSK से मिली जीत का जश्न अधूरा रह गया, RCB के दो बड़े सितारे IPL 2025 से हुए बाहर