Posted inक्रिकेट

पति संग लंदन में नये अंदाज में क्रिसमस मना रही हैं प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें

प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति के साथ इस बार लंदन में क्रिसमस सेलिब्रेट किया है. हाल ही में प्रियंका अपने नये प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए लंदन रवाना हो गयी थी. जिसके बाद उनके पति क्रिसमस मनाने के मकसद से उनके पास पहुंच गए. जिसके बाद प्रियंका ने अपने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए सभी को मैरी क्रिसमस कहा है.

प्रियंका ने शेयर किये खुशी के पल

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हेंडल से अपने पति निक जोनस के साथ प्यार भरी फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. जिसमें  उन्होंने   व्हाइट कलर की जैकेट पहन रखी है, वहीं निक जोनस ब्लैक कलर की लॉन्ग जैकेट में नजर आ रहे हैं. चोपड़ा ने व्हाइट जैकेट के साथ व्हाइट ओटीटी सनग्लासेस पहना हुआ है, जिससे वो बहुत प्यारी लग रही है.

हाल में चोपड़ा ने अपने पालतू डॉग के साथ प्यारी सी फोटो शेयर की थी.

अक्सर प्रियंका अपने अजीबो गरीब लुक्स की वजह से चर्चा में बनी रहती है. उनके इस नये लुक की बात करे तो इस लुक में उनकी ये ड्रेस शीर फैब्रिक में बनी एंकल लेंथ ट्रांसपेरेंट ड्रेस थी. जिसको एम्ब्रोडरी के साथ हाथ के काम से तराशा गया था. उनकी इस ड्रेस को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए प्लंजिंग नेकलाइन थी, जिसके साथ ड्रामैटिक इफेक्ट को ऐड ऑन करने के लिए कंधे से नीचे की तरफ गिरती हुई बड़ी-बड़ी स्लीव्स को जोड़ा गया था.

उनके इस नये अंदाज को लोगों ने खूब ट्रोल किया था.

 

 

 

ये भी पढ़े:

GOLD PRICE: सोने और चांदी के भाव में आई तेजी, जानिए कितने बढ़ गये दाम |

कानपुर बिकरु कांड: नए लड़के थे, पुराने होते तो कांड नहीं होता, बिकरु का एक और ऑडियो हुआ वायरल |

इस वजह से अजित आगरकर नहीं बन सके भारतीय टीम के चयनकर्ता |

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, ये खिलाड़ी लेगा विराट कोहली की जगह |

करीना कपूर और सैफ की क्रिसमस पार्टी में बेटी के साथ शामिल हुई करिश्मा कपूर, देखे तस्वीरें |

Exit mobile version