Posted inक्रिकेट

प्रियंका चोपड़ा के भाई की एक्स मंगेतर ने रचाई शादी, इस वजह से टूटी थी सगाई

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की एक्स मंगेतर इशिता कुमार ने शादी कर ली है. इस बात की जानकारी इशिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद दी है. जहां इशिता अपने शादी के लाल जोड़े के साथ-साथ सिंदूर, चूड़ा और पारंपरिक जूलरी में नज़र आ रही हैं. बता दें कि, इशिता ने यह शादी बिल्कुल हिंदू रीति-रिवाजों के साथ की है. आपको बता दें कि, दो साल पहले यानी 2019 में इशिता की शादी पहले प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ से होने वाली थी मगर लास्ट मुमेंट पर शादी तोड़ दी गई थी.

दो साल पहले टूटी थी शादी

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और इशिता ने दो साल पहले अपनी शादी को तोड़ लिया था. बता दें कि, सिद्धार्थ चोपड़ा और इशिता की अप्रैल 2019 के आखिरी हफ्ते में शादी होने वाली थी. प्रियंका चोपड़ा और उनकी चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा समेत पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए मुंबई में आया था. लेकिन शादी के कैंसिल होने के बाद प्रियंका चोपड़ा वापस अमेरिका चली गई थीं.

क्या थी शादी टूटने की वजह

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और इशिता की शादी के कार्ड भी छप चुके थे. लेकिन इसी बीच ये खबर सामने आई थी कि दोनों की शादी टूट गई है. प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने इस खबर की पुष्टि मीडिया को की थी. मधु चोपड़ा ने कहा था कि सिद्धार्थ और इशिता ने आपसी सहमित से शादी ना करने का फैसला लिया है. हालांकि, मधु चोपड़ा ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि दोनों ने शादी क्यों तोड़ी है.

शादी टूटने के बाद लंदन लौटीं इशिता

शादी के टूटने के बाद इशिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. जिसमें इशिता ने कैप्शन में लिखा था, ‘बैक इन लंदन, टाइम टू फोकस ऑन वर्क.’ एक अन्य पोस्ट में इशिता ने लिखा था, ‘जिंदगी की नई शुरुआत के लिए चीयर्स. इस सफर का खूबसूरत अंत के लिए प्यार से अलविदा कहना चाहती हूं.’ शादी टूटने के बाद इशिता ने सिद्धार्थ के साथ रोका और सारी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थी.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version