PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 22वां मुकाबला आज मंगलवार को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच खेला गया। जिसे पंजाब किंग्स ने 18 रन से जीत लिया है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। यह चेन्नई की इस सीजन लगातार चौथी हार है।
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने लगाई सीएसके की क्लास
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्हें शुरुआत में ही विस्फोटक ओपनर प्रभसिमरन सिंह के रूप में पहला झटका लगा। प्रभसिमरन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें मुकेश चौधरी ने पवेलियन भेजा। फिर कप्तान श्रेयस अय्यर को खलील अहमद ने बोल्ड किया। वह 9 रन बनाकर चलते बने। 32 रनों पर पंजाब ने अपने दो बड़े विकेट गवां दिए। तो सभी की नजरें मार्कस स्टोइनिस पर थीं, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। स्टोइनिस 4 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद नेहाल वढेरा 9 रन बनाकर आउट हुए। अब ग्लेन मैक्सवेल से उम्मीदें थीं। लेकिन मैक्सवेल भी फ्लॉप साबित हुए और 1 रन बनाकर चलते बने।
एक तरफ पंजाब के लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी था। तो वही दूसरी तरफ 24 साल के प्रियांश आर्य चौकों-छक्कों में डील कर रहे थे। उन्होंने 38 गेंद में अपना शतक पूरा किया। आपको बता दें, प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले।
प्रियांश के अलावा शशांक सिंह ने भी मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए। वह 36 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले। वहीं मार्को यानसेन ने भी चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई की, वह 19 गेंद में 34 रनों पर नाबाद लौटे। उनके बल्ले से 2 चौके और दो छक्के निकले। सीएसके के लिए खलील अहमद ने 4 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिए। इस एमएच में मथीशा पथिराना काफी महंगे साबित हुए उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 52 रन लुटा दिए।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6……24 वर्षीय बल्लेबाज ने IPL 2025 में उड़ाया गर्दा, चौके-छक्कों की बरसात कर गेंदबाजों का बनाया भूत
नहीं चला सीएसके के बल्लेबाजों का जादू
पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) द्वारा दिए गए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद शानदार थी। उनकी सलामी जोड़ी रचिन रविंद्र और डेवन कॉनवे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। चेन्नई की टीम ने पावरप्ले में बिना किसी विकेट गंवाए 59 रन बना लिए थे। सीएसके को पहला झटका रचिन रविंद्र के रूप में लगा। वह 36 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने हैं। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ महज एक रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद चेन्नई मुश्किल में पड़ती नजर आने लगी थी।
इसके बाद डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला, और दोनों के बीच 89 रनों की शानदार साझेदारी हुई। मगर जब चेन्नई को रनों की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत थी तभी 16वें ओवर में शिवम दुबे 42 के स्कोर पर आउट हो गए। दुबे ऐसे समय पर आउट हुए जब चेन्नई को जीत के लिए 25 गेंद में 69 रनों की जरूरत थी। इसके बाद धोनी ने आते ही कुछ बड़े शॉट्स खेले और 12 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। कॉनवे को 69 के स्कोर पर रिटायर्ड आउट कर दिया गया, जिनकी जगह रवींद्र जडेजा बैटिंग करने आए। CSK का यह फैसला शायद देरी से आया, जो अंत में उसकी हार का कारण भी बना।
यह भी पढ़ें: ‘हमने जानबूझकर…’, KKR को हराने के बाद ऋषभ पंत ने खोला जीत का राज, जानिए क्या कहा