Posted inक्रिकेट

PSL बना इंडिया का गली क्रिकेट, प्राइज के नाम पर खिलाड़ी को थमाया 200 वाला खिलौना…..

Psl-2025-Became-Indias-Street-Cricket-Players-Were-Given-Toys-In-The-Name-Of-Prize

PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में बने रहते है. इस समय पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल रही है, लेकिन उसके खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं. इस दौरान एक मजेदार काम हुआ, जिसके चलते (PSL 2025) सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन गया.

जिसमें पीएसएल में मैच जीतने वाले खिलाड़ी को 200 रुपये का खिलौना तोहफे में दिया गया है. चलिए आगे जानते हैं खिलाड़ी को गिफ्ट में क्या थमाया?

PSL 2025: अब तक इतने मैच खेले गए

Psl 2025

पाकिस्तानी प्लेयर के साथ विदेशी खिलाड़ी भी पीएसएल में खेल रहे हैं. इस बार (PSL 2025) की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी और 12 अप्रैल तक 3 मैच खेले जा चुके हैं. तीसरा मैच मुल्तान सुल्तान्स और कराची किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी की.

उन्होंने 63 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए. उनकी शानदार पारी की बदौलत मुल्तान सुल्तान्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बनाए.

Also Read…नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है ये इंडियन मूवी, जिसके हर सीन पर खौल उठेगा हिंदुओं का खून

जेम्स विंस ने खेली शानदार पारी

James Vince

मोहम्मद रिजवान के शानदार शतक के बाद ऐसा लग रहा था कि मुल्तान सुल्तान मैच जीत जाएगी, लेकिन कराची किंग्स के बल्लेबाज जेम्स विंस ने पूरा खेल पलट दिया. विंस ने सिर्फ 43 गेंदों में 101 रन ठोक दिए, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत कराची किंग्स ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया. इस बेहतरीन पारी के लिए जेम्स विंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

गिफ्ट के नाम पर थमाया खिलौना

आईपीएल की तरह (PSL 2025) में भी मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को पुरस्कार देने की परंपरा शुरू की गई. कराची किंग्स फ्रेंचाइजी के मालिक ने ड्रेसिंग रूम में ‘Reliable Player of the Match’ पुरस्कार की घोषणा की और जेम्स विंस का नाम चुना. उन्होंने जेम्स विंस को पुरस्कार के नाम पर खिलौना थमाया सब हंसने लगे.

बता दें की इनाम में हेयर ड्रायर दिया गया. कराची किंग्स का हेयर ड्रायर वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशंसक पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के स्तर पर सवाल उठा रहे हैं और इसका मजाक उड़ा रहे हैं.

Also Read…250 करोड़ की एलिमनी ठुकराने के बाद इस एक्ट्रेस ने 15 ब्रांड्स ऑफर को किया मना, एक आइटम नंबर के लिए लेती हैं 5 करोड़

Exit mobile version