Posted inक्रिकेट

PSL 2025 का फाइनल तय, लेकिन इनामी राशि सुनकर लगेगा मजाक – क्या ये क्रिकेट लीग है या मज़ाक?

Psl 2025 Final Is Fixed, But You Will Feel Funny After Hearing The Prize Money
PSL 2025 final is fixed, but you will feel funny after hearing the prize money

PSL 2025 : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) अब अपने अंतिम मुकाम पर है, जहां लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। एक ओर जहां मुकाबले में रोमांच चरम पर पहुंच गया है, वहीं दूसरी ओर इस लीग की इनामी राशि ने फैंस और एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है।

पीएसएल की प्राइज मनी को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं – क्या पीएसल वाकई इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट लीग है या बस एक औपचारिक आयोजन?

PSL 2025  की इनामी राशि पर उठे सवाल

PSL 2025 के विजेता को इस बार 50,000 डॉलर (करीब 5 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी। हालांकि यह आंकड़ा सुनकर क्रिकेट प्रेमी और एक्सपर्ट दोनों हैरान हैं। दुनिया की अन्य प्रमुख लीग्स जैसे IPL, BBL, या SA20 से तुलना करें तो PSL 2025  की प्राइज मनी बेहद कम लगती है।

पीएसएल (PSL 2025) फाइनल मुकाबले से पहले ही सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं – “इतनी बड़ी लीग और प्राइज मनी मजाक?” कई यूज़र्स ने इसे IPL और अन्य टी20 लीग्स से तुलना करते हुए ‘क्रिकेट का किफायती संस्करण’ तक कह डाला।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे 27 करोड़! सामने आई बड़ी वजह

शाहीन की घातक गेंदबाज़ी, लाहौर तीसरी बार फाइनल में

दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स ने गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड को 95 रन से रौंदकर तीसरी बार पीएसएल फाइनल में एंट्री ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने 202 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद की टीम महज़ 15.1 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई।

इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen shah Afridi) ने इतिहास रच दिया। शाहिन अफरीदी ने 3.1 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट झटके, जो पीएलएल के सबसे किफायती 18 गेंदों के स्पेल में दर्ज हो गया।

नईम-परेरा की तूफानी पारियों से मजबूत स्कोर

लाहौर की शुरुआत तेज रही। मोहम्मद नईम ने 25 गेंदों में 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रीलंका के कुशल परेरा ने भी 61 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। भानुका राजपक्षा और आसिफ अली ने भी छोटे लेकिन अहम योगदान दिए।

हालांकि, अंतिम ओवर में इंग्लैंड के टायमल मिल्स ने दो विकेट लेकर लाहौर को 202/8 पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 12 रन पर 3 विकेट गिर गए और टीम कभी उबर ही नहीं पाई।

एलेक्स हेल्स की गैरमौजूदगी ने भी टीम को झटका दिया। शाहीन ने मोहम्मद शहजाद को क्लीन बोल्ड किया, वहीं सलमान मिर्जा ने टॉप स्कोरर साहिबजादा फरहान को चलता किया। रिशाद हुसैन ने भी 3 विकेट झटकते हुए इस्लामाबाद की कमर तोड़ दी।

क्वेटा से टकराएगा लाहौर, होगी तगड़ी भिड़ंत

अब लाहौर कलंदर्स फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से भिड़ेंगे, जिन्होंने क्वालिफायर में इस्लामाबाद को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी। लाहौर 2022 और 2023 के बाद अब 2025 में तीसरी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगा।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत उपकप्तान, करूण नायर की हुई वापसी

Exit mobile version