PSL 8: इस्लाबाद यूनाइटेड के खिलाफ जमकर बरसे उमर अकमल, 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले इतने रन∼
PSL 8: पाकिस्तान सुपर लीग(PSL 8) में बीते दिन धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस्लाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए रोमांचक मैच में इस्लाबाद यूनाइटेड दो विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 179 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 52 तो वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इनके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग(PSL 8) में कल के मैच में एक और खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी कर चर्चा बटोरी। वो हैं क्वेटा ग्लैडिएटर्स के दाएं हाथ के बल्लेबाज उमर अकमल।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL 8) में कल इस्लाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स का आमना सामना हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में इस्लाबाद यूनाइटेड ने बाजी मारते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को तीन विकेट से शिकस्त दे दी। टॉस जीता था इस्लाबाद यूनाइटेड की टीम के कप्तान शादाब खान ने और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया।
पहले खेलते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके तीन बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद मोहम्मद नवाज और नजीबुल्लाह जादरान ने पारी को संभाला। मोहम्मद नवाज ने 44 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 52 रनों की अच्छी पारी खेली। नजीबुल्लाह जादरान ने भी शानदार अर्धशतक लगाते हुए 5 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 बॉल में 59 रन ठोके। हालांकि इनके अलावा 7वें नंबर पर खेलने उतरे क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज उमर अकमल ने तूफानी पारी खेली।
300 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट
Umar Akmal is STILL one of the best hitters in the country 🔥#IUvQG pic.twitter.com/TTbTs8w2H0
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 5, 2023
खराब शुरुआत के बावजूद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही तो इसका श्रेय मोहम्मद नवाज, नजीबुल्लाह जादरान के अलावा उमर अकमल को भी जाता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से दर्शकों का इतना मनोरंजन किया कि उनके पैसे वसूल हो गए होंगे। 14 गेदों में दो चौकौं और 5 शानदार छक्कों की मदद से उमर अकमल ने 43 रन ठोक टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 307.14 का रहा। उमर अकमल की इस पारी की पूरे क्रिकेट जगत में जमकर चर्चा हो रही है। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहे हैं।
गेंदबाजों ने किया निराश
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों के शानदार प्रयास की बदौलत टीम ने एक अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस्लाबाद यूनाइटेड की टीम को जीत के लिए 180 रन बनाने थे। उनकी टीम की तरफ से कॉलिन मुनरो ने शानदार बैटिंग की। मुनरो ने महज 29 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमें पांच चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनके अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों के प्रयासों से इस्लाबाद यूनाइटेड ने तीन गेंद रहते ही क्वेटा ग्लैडिएटर्स को पाकिस्तान सुपर लीग(PSL 8) के मैच में परास्त कर दिया। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के गेंदबाज एक अच्छे स्कोर को डिफेंड करने में विफल रहे।
यह भी पढ़ें: WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने कर डाली विराट कोहली की टीम की कुटाई, तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन