PUBG Mobile Lite का अपडेट जारी हो चुका है. PUBG Mobile के इस लाइट वर्जन को आप भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
PUBG के लिये हाईस्पीड इंटरनेट की आवश्यकता नही
भारत में इस गेम का वर्जन उपलब्ध नहीं
फिलहाल भारत में इस गेम का कोई भी वर्जन अवलेबल नहीं है, लेकिन पिछले महीने ही इस गेम का 0.20.0 वर्जन लॉन्च हुआ था. भारत से बाहर के यूजर्स इसे APK फाइल या फिर TapTap के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
PUBG Mobile Lite गेम के एपीके फाइल की साइज 75 MB है. लेकिन युजर्स को इसे पूरा डाउनलोड करना पड़ेगा. युजर्स को गेम डाउनलोड करते वक्त थोड़ी सावधानी रखनी होगी. डाउनलोड करते वक्त allow the installation from unknown sources सेटिंग का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि यह सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए बहुत ही जरूरी है. इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्लेयर्स गेम खेल सकेंगे और उन्हें गेम का अपडेट भी समय समय पर मिलता रहेगा.
TapTap के जरिए डाउनलोड
इस गेम कोTapTap से डाउनलोड करने का तरीका भी आसान है. युजर्स को टैपटैप की वेबसाइट पर PUBG Mobile Lite सर्च करना पड़ेगा. PUBG Mobile डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाने के बाद युजर्स इस गेम का आनंद ले पाएंगे और गेम का अपडेट भी मिलता रहेगा.