Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत में क्रिकेट के लिए यह समय काफी बेहतरीन है। एक तरफ जहां आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। दूसरी तरफ भारतीय घरेलू क्रिकेट में टी20 क्रिकेट चैंपियनशिप सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का भी आयोजन किया गया। उसी के तहत 17 अक्टूबर को पंजाब और आंध्र प्रदेश (AP vs PUN) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को पंजाब की टीम ने 105 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। बता दें कि पहले खेलकर पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 275 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया था। उनकी तरफ से अभिषेक शर्मा ने 112 रनों की लाजवाब पारी खेली।
पंजाब ने पहले खेलकर बनाया था रिकॉर्ड स्कोर

रांची में 17 अक्टूबर को सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के तहत पंजाब और आंध्र प्रदेश (AP vs PUN) की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी। टॉस जीता था पंजाब की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में 275 रन बनाए। बता दें कि यह टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय टीम द्वारा पहला व कुल चौथा बड़ा स्कोर है। उनकी टीम की तरफ से बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 42 गेंदों में शतक ठोक दिया। उनके अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने भी 26 गेंदों में 87 रन बनाए जिसमें 9 छक्के व 6 चौके शामिल थे।
आंध्र प्रदेश को सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मिली हार
पंजाब द्वारा सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मिले 276 रनों के नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की शुरुआत बेहद शर्मनाक रही। उनके 6 बल्लेबाज महज 34 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए। उनकी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन रिकी भुई ने बनाए। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने 52 गेंदों में 6 चौकों व 9 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। इसके अलावा बाकी टीम की अगर बात करें तो 6 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। अंत में आंध्र प्रदेश की पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।