Posted inक्रिकेट

पंजाब किंग्स जीतेगी आईपीएल 2025, ऑक्शन से पहले रिलीज पर डाली पूरी स्क्वाड, प्रीति ज़िंटा ने तैयार की खास रणनीति

Punjab Kings

Punjab Kings: आईपीएल इतिहास की सबसे फिस्सडी टीम में से एक पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार आईपीएल जीतने के लिए टीम ने कई बड़े निर्णय लिए हैं। साथ ही आने वाले समय में टीम के द्वारा कुछ बड़े निर्णय देखने को मिलेंगे। कुछ समय पहले टीम ने हेड कोच के तौर पर बड़ा बदलाव करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को जिम्मेदारी सौंपी। अब पोंटिंग की कोचिंग वाली टीम ने सपोर्ट स्टाफ में कई दिग्गजों को बनाए रखने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप को सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया है।

पंजाब किंग्स किन खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में पोंटिंग के साथ काम कर चुके हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली ने होप्स को टीम के साथ आगे बढ़ने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने ऑफर नहीं लिया और पंजाब (Punjab Kings) में पोंटिंग के साथ काम करने का फैसला किया। सपोर्ट स्टाफ में दिग्गजों को बनाए रखने के बाद पोंटिंग के लिए 6 खिलाड़ियों को बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीमों को 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होगी। आईपीएल 2025 में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कई टीमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। चाहे वो खिलाड़ियों के रूप में हो या टीम स्टाफ के रूप में।

Punjab Kings में खिलाड़ियों को लेकर होंगे बदलाव

इसका पहला ट्रेंड पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में देखने को मिला है। जहां नए हेड कोच की खबर सामने आ रही है। फ्रेंचाइजी ट्रेवर बेलिस की जगह भारतीय कोच की तलाश कर रही थी, जो अपने दो साल के शासनकाल के दौरान टीम को प्लेऑफ में ले जाने में नाकाम रहे। पंजाब की टीम 2014 में फाइनल में पहुंची थी और लगातार टीम बदलने के लिए आलोचना का सामना कर रही है।

टीम पिछले सात सीजन में टॉप पांच में जगह बनाने में नाकाम रही है और इस साल पिछले सीजन में 10 टीमों में नौवें स्थान पर रही। बेलिस पिछले दो सीजन में टीम के कोच थे जबकि अब रिटायर हो चुके शिखर धवन ने कप्तान की भूमिका निभाई थी।

धवन के बाद टीम को बेहतरीन कप्तान की तलाश

संजय बांगर टीम (Punjab Kings) के क्रिकेट विकास के प्रमुख थे जबकि चार्ल्स लैंगवेल्ट और सुनील जोशी क्रमशः तेज गेंदबाजी और स्पिन कोच की भूमिका निभा रहे थे। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ऐसे खिलाड़ी की तलाश करेगी जो टीम की कमान संभाल सके। वहीं अगर बीसीसीआई कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत देता है तो ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे।

वैसे भी पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली टीम है। शिखर धवन पिछले दो सीजन से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) कि कप्तानी संभाल रहे थे। हालांकि, आईपीएल 2024 सीजन के दौरान धवन चोटिल हो गए और बाकी बचे मैच नहीं खेल पाए।

मेगा ऑक्शन में पंजाब से बड़े फेरबदल की उम्मीद

पंजाब किंग्स के लिए सवाल यह है कि अगर शिखर धवन आईपीएल 2025 में नहीं खेलते हैं तो टीम की कप्तानी कौन करेगा? हालांकि पंजाब के पास सैम करन भी हैं जो कप्तानी संभाल सकते हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। इसके अलावा वह काफी महंगे खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में संभव है कि पंजाब की टीम इस बार मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दे।

हालांकि, टीम को अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार है।  ऐसे में टीम से बड़े फेरबदल कि उम्मीद हैं। टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के पैसे भी बहुत हैं तो बड़े खिलाड़ियों को खरीदने के फिराक में रहेगी।

यह भी पढ़ें : BGT से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने भारत को दिया धोखा, धर्म की वजह से पाकिस्तान टीम में किया डेब्यू

Exit mobile version