Posted inक्रिकेट

पंजाब किंग्स ने दिया फैंस को बड़ा झटका, अचानक बदल डाला अपना कप्तान, दक्षिण अफ्रीका के इस खूंखार खिलाड़ी को सौंपी टीम की जिम्मेदारी

Punjab Kings Has Given A Big Shock To The Fans, Suddenly Changed Their Captain, Giving The Team'S Responsibility To This Dangerous Player From South Africa

Punjab Kings : आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने अपने कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि खिताबी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सामने शिकस्त झेलनी पड़ी। टीम के फैंस यह उम्मीद कर रहे है की आगामी सीजन में पंजाब की टीम अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला आईपीएल खिताब अपने नाम करेगी, इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाईजी ने अपने एक टीम का कप्तान बदला है। आगे इसकी विस्तार से जानकारी देने वाले है।

पंजाब किंग्स ने अपनी इस फ्रेंचाईजी का बदला कप्तान

Punjab Kings

जिस तरह से इंडिया में आईपीएल का आयोजन होता है, उसी तरह अब दुनियाँभर में टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है। वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले कैरेबियन प्रीमियर लीग 2026 सीजन के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपनी फ्रेंचाईजी सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान को बदल दिया है।

आगामी सीजन में फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) की जगह अब डेविड वीज़े (David Wiese) को कप्तान बनाया है। दरअसल फाफ डू प्लेसिस ने निजी कारणों की वजह से इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि उसके बाद वह ग्रॉइन इंजरी के कारण द हंड्रेड और सीपीएल 2025 से बाहर हो गए।

दक्षिण अफ्रीका का ये क्रिकेटर करेगा टीम की अगुवाई

सीपीएल 2024 में फाफ डू प्लेसिस ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाईजी सेंट लूसिया किंग्स की अगुवाई की थी। इस दौरान उनके नेतृत्व में टीम ने खिताब पर कब्जा जमाने में सफलता पाई। अब उनकी अनुपस्थिति में डेविड वीजे टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।  आपको जानकारी के लिए बता दें धाकड़ सेंट लूसिया किंग्स ने नए कप्तान डेविड वीजे ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए की, बाद में यह नामीबिया क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएं।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबरों के बीच, फ्रेंचाइजी ने की नए कप्तान की घोषणा, महज 29 मैच का है अनुभव

ऐसा रहा है इस लीग में प्रदर्शन

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) फ्रेंचाईजी की सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान डेविड वीजे के सीपीएल में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इन्होंने कुल 39 मैच खेले है। इस दौरान 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 22.21 की औसत से 422 रन बनाएं हैं। वहीं 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 48 विकेट लिए हैं। 25 रन देकर 5 विकेट हासिल करना इनका गेंदबाजी में सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है। वहीं 43 रन की नाबाद पारी इनकी बल्लेबाजी में सबसे बड़ी पारी रही है।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version