Punjab Kings : श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सफर आईपीएल 2025 में बेहद शानदार रहा. फ्रेंचाईजी ने फाइनस में जगह बनाई थी, लेकिन आखिर में आरसीबी के आगे हार का समाना करना पड़ा. कई खिलाड़ियों ने बीते सीजन में अपने खेल से अहम भूमिका निभाई, तो कई फेल रहे. वहीं, अब सभी फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2026 के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं. लेकिन उस से पहले हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें पंजाब किंग्स (Punjab Kings) मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज करना चाहेगी.
1.लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के 34 साल के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें आईपीएल 2025 में 2 करोड़ रूपये में खरीदा था. इस सीजन उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट लिए थे. हालांकि, एक चोट के कारण वह बाकी मैचों से बाहर बैठे थे. जिस वजह से लॉकी फर्ग्यूसन का बीता सीजन कुछ खास नहीं रहा था. इसलिए आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स लॉकी फर्ग्यूसन को बाहर कर सकती है.
2.अजमतुल्लाह उमरजई
अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने नीलामी में 2.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. बीते सीजन उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा. अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 9 मैचों में की 5 पारियों में 57 रन बनाए और 8 विकेट लिए. इसके बावजूद पंजाब किंग्स उन्हें आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले बाहर कर सकती है.
3. सूर्यांश शेडगे
सूर्यांश शेडगे घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं और एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें आईपीएल 2025 में बेस प्राइस ₹30 लाख में खरीदा गया था. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. लेकिन सूर्यांश शेडगे का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. उन्होंने इस सीजन में 7 पारियों में सिर्फ 7 रन बनाए और विकेट भी नहीं ले पाए. लिहाजा पंजाब किंग्स शेडगे को रिलीज कर अपनी पर्स वैल्यू बढ़ाना चाहेगी ताकि वह किसी अन्य बेहतर खिलाड़ी पर पैसा लगा सके.
4.आरोन हार्डी
आरोन मार्क हार्डी 26 साल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने उन्हें आईपीएव 2025 में 1.25 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था. हालांकि, पूरे सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. रिपोर्ट्स है कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 मिनी ऑक्शन से पहले बाहर कर अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है.
5. ग्लेन मैक्सवेल
आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था। उनके प्रदर्शन की बात करें तो मैक्सवेल नें 2025 में पंजाब के लिए 7 मैच खेले थे और सिर्फ 48 रन बनाए और 4 विकेट लिए. लेकिन अब पंजाब किंग्स उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज करने पर मन बना चुकी है.
