Posted inक्रिकेट

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पर लगा 3 साल का बैन, इस छोटी सी गलती BCCI ने दी बड़ी सजा

Punjab-Kings-Player-Banned-For-3-Years-Bcci-Gave-A-Big-Punishment-For-This-Small-Mistake
punjab-kings-player-banned-for-3-years-bcci-gave-a-big-punishment-for-this-small-mistake

Player: आईपीएल 2025 का एडिशन अपनी समाप्ति पर पहुंच गया है. पंजाब किंग्स ने अपने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात देकर प्लेऑफ में टॉप टीम के तौर पर फिनिश किया है.

इसी बीच पंजाब किंग्स की टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि पंजाब किंग्स के लिए IPL में खेल चूके दिग्गज खिलाड़ी को BCCI ने एक छोटी सी भूल पर अगले 3 साल के लिए बैन कर दिया है? अगर आप भी इस खबर को विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए सेक्शन को पढ़ सकते है.

इस Player पर लगा बैन

Sreesanth Ban By Kca

जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की टीम की घोषणा की गई तो उसमें संजू सैमसन को जगह नहीं मिली। इसके बाद एस श्रीसंत ने विवादित बयान दिया, जो झूठा और अपमानजनक था. इस बयान को लेकर केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने 30 अप्रैल को हुई बैठक में फैसला लिया कि खिलाड़ी श्रीसंत पर तीन साल का प्रतिबंध (Player) लगाया जाएगा.

Also Read…इतने दिनों घर से निकलना होगा मुश्किल, आंधी-तूफान के साथ बारिश का होगा कहर

केसीए टीम ने पूछा कारण

श्रीसंत वर्तमान में केरल क्रिकेट में कोल्लम एरीज़ टीम के सह-मालिक हैं. खिलाड़ी के प्रतिबंध (Player) फैसले की घोषणा से पहले, केसीए ने श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलाप्पुझा टीम के प्रमुख और अलाप्पुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस भेजा था. इन पर संजू सैमसन के नाम पर झूठे आरोप लगाने का आरोप है, जिसके लिए केसीए मुआवजे की मांग करेगा.

खिलाड़ी ने दिया था विवादित बयान

एस श्रीसंत ने मलयालम टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान संजू सैमसन का समर्थन करते हुए केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम से संजू को बाहर किए जाने से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में उनके चयन पर असर पड़ा है. श्रीसंत के इस बयान से केसीए नाराज हो गया और इसी के चलते अब उन्होंने श्रीसंत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीन साल का प्रतिबंध (Player) लगा दिया है.

हालांकि, केसीए ने इस मामले में जिन फ्रेंचाइजी टीमों को नोटिस भेजा था, उनके जवाब संतोषजनक लगे। इसलिए केसीए ने उन टीमों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का फैसला किया है.

पंजाब किंग्स के लिए खेले थे खिलाड़ी

एस. श्रीसंत 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले थे. उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं. श्रीसंत ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए आईपीएल में पदार्पण किया। बाद में उन्होंने कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी आईपीएल खेला.

Also Read…सालों बाद टीम में वापसी के बाद भी विदाई की तैयारी, इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है ये खिलाड़ी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version