Quinton de Kock: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 1 नवंबर को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला उनकी टीम के लिए आत्मघाती साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया। इस मैच में उनकी तरफ से सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने एक शानदार शतक जड़ा। बता दें कि यह इस टूर्नामेंट में उनका चौथा शतक है।
डिकॉक (Quinton de Kock) ने जड़ा चौथा शतक

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों ही क्रिकेट जगत की दो सबसे धुरंधर टीमों में से एक हैं। ऐसे में दर्शकों को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। ताजा अपडेट के मुताबिक साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले खेलकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने अपने बेतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक और शतक जड़ दिया। डिकॉक (Quinton de Kock) ने 116 गेंदों का सामना करके 114 रनों की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।
साउथ अफ्रीका ने पहले खेलकर बनाए इतने रन

महाराष्ट्र के पुण में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा। कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनका पहला विकेट महज़ 38 रनों पर गिर गया। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और वान डर डूसेन (133) ने शतकीय पारी खेली। आखिर में डेविड मिलर (53) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 358 रनों का लक्ष्य दिया।