Posted inक्रिकेट

Quinton de Kock के अचानक संन्यास लेने से लोगों को आई Dhoni की याद, दोनों में हैं काफी समानताएं

Quinton De Kock Dhoni

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock Retirement) ने 30 दिसंबर को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने ऐलान किया है. इसके पिछे क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने परिवार के साथ अधिक समय बिताने की बात कही है. हालांकि डी कॉक के अचानक इस तरह से टेस्ट से संन्यास लेने के बाद लोगों को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की याद आ गई.

लोगों को आई धोनी की याद

आपको बता दें कि क्विटंन डी कॉका (Quinton de Kock) और धोनी (Dhoni) दोनों में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने बहुत सी समानताएं है. दोनों ही अपने देश के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में खेलते थे. इसके साथ ही दोनों ने बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. यहां तक की दोनों के संन्यास लेने की तारिख भी 30 दिसंबर है. फर्क सिर्फ इतना है कि धोनी (Dhoni) ने यह फैसला 7 साल पहले 2014 में किया था. जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही थी.

संन्यास लेने के बाद कही ये बात


संन्यास लेने के बाद क्विटंन डी कॉक (Quinton de Kock) ने कहा कि- ” यह कोई ऐसा फैसला नहीं है, जिस पर बहुत आसानी से आ गया हूं. मैंने यह सोचने में बहुत वक्त लिया कि मेरा भविष्य कैसा होगा, और अब मेरे जीवन में क्या प्राथमिकता होनी चाहिए. मैं और साशा इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं और अपने परिवार को इससे आगे बढ़ाना चाहते हैं. मेरा परिवार मेरे लिए सबकुछ है और मैं अपने जीवन के इस नए और रोमांचक अध्याय के दौरान उनके साथ रहने के लिए समय चाहता हूं.”

टेस्ट में क्विटंन डी कॉक


बता दें कि साउथ अफ्रीका का यह विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक (Quinton de Kock) ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट डेब्यू किया था. डी कॉक ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 54 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3300 रन बनाए हैं. इस दौरान डी कॉका ने 6 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए. वहीं, बतौर विकेटकीपर उन्होंने विकेट के पिछे 232 शिकार किए हैं. जिसमें 11 स्टम्पिंग और 221कैच शामिल है.

https://twitter.com/DrShivasis/status/1476609898146197505?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1476609898146197505%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fcricketnext%2Fnews%2Ftwitterverse-in-shock-over-quinton-de-kocks-sudden-retirement-from-test-cricket-4610687.html

Exit mobile version