Quinton De Kock Special Celebration After Completing His Century Goes Viral

Quinton de Kock: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की अगर बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरआत अच्छी नहीं रही। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले रीजा हेंड्रिक्स केवल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने इस बेहतरीन पारी के बाद लाजवाब अंदाज में इसका जश्न मनाया।

क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने जड़ा शानदार शतक

Quinton De Kock
Quinton De Kock
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले खेलते हुए उन्हें पहला झटका 33 के स्कोर पर लगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं दूसरे ओपनर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने रन बनाना जारी रखा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। 100 पूरा करने के बाद उन्होंने अपना हेलमेट निकाला, फिर बल्ला ऊपर कर पहले ऊपरवाले का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद डिकॉक (Quinton de Kock) ने डगआउट में बैठे अपनी टीम के सदस्यों व तमाम दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी से हुई छुट्टी, इस दिग्गज को सौंपी गई पाकिस्तान टीम की बड़ी जिम्मेदारी

साउथ अफ्रीका विशाल स्कोर की तरफ

Sa Vs Ban
Sa Vs Ban
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानि 24 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के तहत साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) का आमना-सामना है। सिक्का उछला और साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा। कप्तान ऐडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उनकी टीम के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। हालांकि इसके बाद क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) और मारक्रम (60) ने टीम को संभाला और बड़े स्कोर का आधार रखा। इस समय बांग्लादेश की स्थिति काफी नाजुक नजर आ रही है।