Posted inक्रिकेट

“हम दोनों मुश्किल समय में..” प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद अश्विन-जडेजा ने एक-दूसरे पर लुटाया प्यार, तो जड्डू के डिप्रेशन का हुआ खुलासा  

&Quot;हम दोनों मुश्किल समय में..&Quot; प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद अश्विन-जडेजा ने एक-दूसरे पर लुटाया प्यार, तो जड्डू के डिप्रेशन का हुआ खुलासा ∼
"हम दोनों मुश्किल समय में.." प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद अश्विन-जडेजा ने एक-दूसरे पर लुटाया प्यार, तो जड्डू के डिप्रेशन का हुआ खुलासा ∼

“हम दोनों मुश्किल समय में..” प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद अश्विन-जडेजा ने एक-दूसरे पर लुटाया प्यार, तो जड्डू के डिप्रेशन का हुआ खुलासा ∼

ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच 1 महीने से भी ज्यादा दिनों तक चली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आज आखरी मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गए है। इस मैच में जहाँ विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं भारतीय स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है। इस सीरीज में अश्विन ने जहाँ 25 विकेट लिए हैं तो वहीं जडेजा ने भी 22 विकेट अपने किए, इसके साथ-साथ जडेजा ने पहले दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब जीता था।

अश्विन ने दिया ये स्टेटमेंट

“हम दोनों मुश्किल समय में..” प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद अश्विन-जडेजा ने एक-दूसरे पर लुटाया प्यार, तो जड्डू के डिप्रेशन का हुआ खुलासा ∼

आपको बताते चलें कि इस अवॉर्ड को पाने के बाद आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि,

“यह एक बेहतरीन जर्नी रही है। हमने (स्वयं और जडेजा ने) बहुत पहले शुरुआत की थी मगर एक-दूसरे के बिना हम समान या घातक नहीं होंगे। हमें इसे पहचानने की जरूरत है, कम से कम मैंने पिछले 2-3 वर्षों में इसे पहचानना शुरू कर दिया है। जड्डू इसे वास्तव में सरल रखता है, जो कुछ भी हुआ है उसके बारे में वह परेशान या चिंता नहीं करता है। लेकिन, मैंने उसे आउट होने के बाद एक घंटे के लिए एक जगह पर बैठे देखा है।”

“जिससे मुझे पता चला कि वह कितना निराश था और वह आज बाहर आया। पिछले 2-3 वर्षों में हमारी बातचीत बहुत अधिक रही है क्योंकि मुझे पता है कि कैसे संवाद करना है और उसकी पसंद क्या है, उसकी नापसंद क्या है और यहां तक कि यह जानना भी है कि उसे क्या मदद मिलेगी। यहां तक कि उन्होंने (ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज) बदलाव के लिए खूबसूरती से अनुकूलित किया है, श्रृंखला के दौरान जब हेड जा रहे थे, उस्मान ख्वाजा खेल रहे थे, हमारे बीच बहुत ही अच्छी बातचीत हुई और उनमें से कुछ विकेटों के साथ समाप्त हुए तथा उनमें से कुछ ज्यादा ही मज़ेदार थे।”

जडेजा ने भी अश्विन की तारीफ की

“हम दोनों मुश्किल समय में..” प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद अश्विन-जडेजा ने एक-दूसरे पर लुटाया प्यार, तो जड्डू के डिप्रेशन का हुआ खुलासा ∼

गौरतलब है कि दोनों गेंदबाजों को एकसाथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इसको लेकर कहा कि,

“अश्विन के साथ गेंदबाजी करना बहुत ही अच्छा लगता है। वह जानकारी दे रहे हैं। किस क्षेत्र में होना है, किसी विशेष बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है। मैं इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से तो ज्यादा खुश नहीं हूं। मैं कुछ मौकों पर चूक गया, खासकर इस टेस्ट में भी। मैं और मेहनत करूंगा और अपनी बल्लेबाजी पर भी खूब ध्यान दूंगा। अश्विन को लेकर उन्होंने कहा कि वह सब कुछ ज्यादा है। उनके पास अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है। वह दुनिया की हर टीम और खेली जा रही हर सीरीज को जानता है।”

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: ख्वाजा-कैरी को गिफ्ट की जर्सी, तो स्मिथ को लगाया गले, अहमदाबाज टेस्ट ड्रॉ होने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में मनाया जश्न

WTC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC के फाइनल में होंगे आमने सामने, जानिए कब और कहां होगा ये महामुकाबला

Exit mobile version