R Ashwin: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 229 रन बना लिए थे। टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने दो, तो वहीं आर अश्विन (R Ashwin) ने भी एक विकेट चटकाए। उन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट को क्लीन बोल्ड कर दिया।
दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने की वापसी

क्वींस पार्क ओवल में पिछले दिन भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरु हुआ। टॉस जीता था मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने और उन्होंने पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवा दिए थे और उनके 229 रन स्कोरबोर्ड पर थे।
आर अश्विन की जादुई बॉल का दिखा कमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। उन्होंने एक अच्छा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 229 रन बना लिए थे। टीम इंडिया की गेंदबाजी की अगर बात करें तो रविंद्र जडेजा ने दो, तो वहीं आर अश्विन (R Ashwin) ने भी एक विकेट चटकाए। आर अश्विन (R Ashwin) के फिरकी का एक बार फिर कमाल देखने को मिला। उन्होंने एक बेहतरीन गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट को क्लीन बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान अश्विन (R Ashwin) की गेंद पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
What a dream delivery by Ravi Ashwin!
A peach to remove Kraigg Brathwaite. pic.twitter.com/JPsuQWp1Eq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2023