Posted inक्रिकेट

IND vs AUS: आर अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट मैच में रचा क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास

Ind Vs Aus: आर अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट मैच में रचा क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास
IND vs AUS: आर अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड, चौथे टेस्ट मैच में रचा क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास

R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे टेस्ट की पहली पारी में चौथा विकेट लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। आर अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को एक रिकॉर्ड में पछाड़ दिया है। मैच में हालाँकि, भारतीय टीम की जीत यहाँ से संभव होती दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन अश्विन ने इस बार भी इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस पारी में 6 विकेट लेकर अपना नाम अव्वल कर लिया है।

अश्विन ने की कुंबले की बराबरी

आर अश्विन (R Ashwin) इस मैच में पाँचवाँ विकेट लेते ही अनिल कुंबले (Anil Kumble) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भारत के अनिल कुंबले 111 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद थे, लेकिन अब आर अश्विन ने 5 विकेट लेते ही कुंबले को इस मैच में पकछाड़ दिया है। कुंबले के 111 और आर अश्विन के इस समय 113 विकेट हो गए हैं।

बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन 113 विकेट लिए हैं और अश्विन ने अपन उनकी भी बराबरी कर ली है। खास बात यह है कि अब तक इन 6 विकटों के साथ आर अश्विन (R Ashwin) इस सीरीज में 24 विकेट ले चुके हैं, अश्विन ने नागपुर टेस्ट में 8 विकेट लिए, दिल्ली टेस्ट में 6 विकेट तथा इंदौर में 4 विकेट लिए थे। वहीं अब उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में 6 विकेट ले लिए हैं।

अश्विन ने लगाया विकेटों का छक्का

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई की पहली ही पारी में आर अश्विन (R Ashwin) ने 6 विकेट लेकर लियोन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अभी इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी बाकी है और उम्मीद यही जताई जा रही है कि अश्विन उसमें भी कोई एक विकेट लेकर इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हालाँकि, लियोन के पास भी इस दौरान विकेट लेने का मौका है। वहीं मैच की बात करें तो कंगारुओं ने बोर्ड पर 480 रन खड़े करके भारत की जीत की उम्मीदों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। अब यहाँ से भारत के जीत के आसार बहुत ही कम नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- “उसने अच्छी कप्तानी नहीं की…”, रोहित शर्मा की खराब कैप्टेंसी पर बुरी तरह भड़के दिनेश कार्तिक, ऐसा बयान देकर मचाई खलबली

“लोग आपका इस्तेमाल करने के लिए प्यार करते हैं” पृथ्वी शॉ को प्यार में मिला धोखा, तो गम में डूबे क्रिकेटर ने फैंस को बताई बेवफाई की कहानी

Exit mobile version