World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान सितंबर के पहले सप्ताह में ही कर दिया गया है,हालांकि अभी भी सभी टीमें 28 सितंबर से पहले आईसीसी के बिना इजाजत के अपने स्क्वाड में फेरबदल कर सकती है। ऐसे में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में भी एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) को स्क्वाड में जगह दी जा सकती है। वहीं टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में शामिल विराट कोहली के दोस्त को टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। आगे हम इस खबर पर विस्तार से चर्चा कर सकते है।
आर अश्विन की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री

टीम इंडिया (Team India) दिग्गज आलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) की टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री हो सकती है,सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन हाल ही में अपना फिटनेस टेस्ट देने के लिए एनसीए गए थे। टेस्ट टीम में नियमित रूप से शामिल होने वाले आर अश्विन को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में जगह नही मिली थी। वहीं अगर हम टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज को देखें तो वह दिसंबर और जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध होने वाली है।
अचानक आर अश्विन का फिटनेस टेस्ट कराने के लिए एनसीए में जाना इस बात की ओर पूरी तरह से संकेत कर रहा है,की आर अश्विन टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल हो सकते है। बीसीसीआई के पास अभी भी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में परिवर्तनन करने का मौका है। आर अश्विन को टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता ही।
अक्षर पटेल हो सकते है बाहर

टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में कोई भी ऑफ स्पिनर नही है। टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डालें तो कुलदीप यादव,रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में 3 स्पिन विकल्प दिखाई देते है। तीनों ही गेंदबाज लेफ्ट आर्म से गेंदबाजी करते है,वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल बिल्कुल एक जैसी गेंदबाजी करते है। कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है,इस स्थिति में कुलदीप यादव को अब टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर नही किया जाएगा। वहीं रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए हमेशा एक मैच विनर खिलाड़ी रहे है। इस स्थिति में अगर टीम इंडिया आर अश्विन को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में जगह देने की सोचती है,तो फिर अक्षर पटेल को बाहर करके टीम में आर अश्विन (R Ashwin) को शामिल किया जा सकता है।
विराट कोहली से है अक्षर पटेल की दोस्ती

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया के आलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिलती है। विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच फील्ड पर अच्छी जुगलबंदी देखने को मिलती है। अगर आर अश्विन (R Ashwin) को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में जगह मिलती है,तो विराट कोहली के अच्छे दोस्त माने जाने वाले अक्षर पटेल को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। हालांकि इस बात पर बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नही किया गया है।
आर अश्विन का ओडीआई करियर

आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए महान गेंदबाजों में से एक है,वहीं वनडे क्रिकेट में भी आर अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है। आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 113 वनडे मैच खेले है,जिसमे 111 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 151 विकेट हासिल किए है। इस दौरान आर अश्विन की ईकानमी रेट 4.94 की रही है और इनकी गेंदबाजी औसत 33.5 की है। आर अश्विन ने का वनडे में एक पारी में सबसे बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट है। अश्विन ने अपने वनडे करियर में कभी भी एक पारी में 5 विकेट नही झटके है।
अगर हम आर अश्विन के बल्लेबाजी रिकार्ड को देखें तो इन्होंन 113 मैचों की 63 पारियों में 707 रन बनाए है। इस दौरान अश्विन की औसत 16.44 रही है। इन्होंने वनडे में एक बार 65 रनों की अर्धशतकीय पारी भी खेली है। इनके बल्ले से वनडे प्रारूप में 7 छक्के और 60 चौके निकल चुके है।
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की स्क्वाड

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अगर हम टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को देखें तो इस स्क्वाड में कई सारे अनुभवी चेहरे नजर आते है। वहीं 2019 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल 8 खिलाड़ी समान है। टीम इंडिया में बस राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाला कोई खिलाड़ी नही दिखाई देता है। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की इस स्थिति में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में केवल एक परिवर्तन दिखाई दे सकता है,उसमे अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह अनुभवी आर अश्विन को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।